दरवाजे को खोलने बंद करने पर आती है आवाज तो परेशानी दूर करेंगे ये टिप्स
Hacks to fix squeaky door: आपके घर के दरवाजों से भी चर-चर की आवाज आ रही है तो टेंशन लेने की जगह ये कुछ आसान टिप्स और ट्रिक अपनाकर आप अपनी परेशानी से निजात पा सकते हैं। ये असरदार टिप्स दरवाजे से आने वाली आवाज को बिल्कुल बंद कर देंगे।
बरसात के मौसम में अकसर खिड़की दरवाजों को खोलते-बंद करते समय चर-चर की आवाज आने लगती है। यह आवाज सुनने में इतनी बुरी लगती है कि कई बार लोगों के लिए सिर दर्द तक का कारण बन जाती है। आपके घर के दरवाजों में भी अगर ऐसी कोई समस्या हो रही है तो टेंशन लेने की जगह ये कुछ आसान टिप्स और ट्रिक अपनाकर आप अपनी परेशानी से निजात पा सकते हैं। ये असरदार टिप्स दरवाजे से आने वाली आवाज को बिल्कुल बंद कर देंगे।
क्यों आती है दरवाजे और खिड़कियों से चर-चर की आवाज?
दरवाजे से आवाज आने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें दरवाजे का ढीला होना, ज्वाइंट में ग्रीस का कम होना, दरवाजे के निचले हिस्से का फर्श से रगड़ना मुख्य रूप से शामिल होता है।
कैसे पाएं दरवाजे की चर-चर की आवाज से छुटकारा
साबुन घिसे
दरवाजे से आने वाली आवाज को बंद करने के लिए आप साबुन का यूज कर सकते हैं। साबुन में मौजूद सामग्री चिकनाई पैदा करके इस समस्या से निजात दिला सकती है। जिससे दरवाजे आसानी से खुलने और बंद होने लगते हैं। इस उपाय को करने के लिए दरवाजे के फ्रेम से लगे किनारों और स्क्रू पर साबुन को अच्छी तरह घिस लें।
पेंट करवा लें
दरवाजे से आने वाली आवाज को बंद करने के लिए आप पेंट की भी मदद लें सकते हैं। दरवाजे को पेंट करवाते समय उसमें थोड़ा सा तेल डाल दें। इससे दरवाजे की चिकनाहट बनी रहती है और वो आवाज नहीं करते हैं।
नट करें चेक
दरवाजे में लगे नट में खराबी होने की वजह से भी दरवाजा शोर करता है। अगर आपके दरवाजे से भी जरूरत से ज्यादा आवाज आ रही है तो आप नट चेक कर लें।
सरसों का तेल
दरवाजों से आने वाली आवाज को फिक्स करने का यह एक सस्ता, असरदार और आसान उपाय है। सरसों के तेल को आप ड्रॉप की मदद से नट पर डालें या फिर एक कॉटन के कपड़े को तेल में भिगो कर नट के ऊपर रखकर छोड़ सकते हैं। आप देखेंगे कि कुछ ही मिनटों में आवाज गायब हो जाएगी।
पेट्रोलियम जेली
पेट्रोलियम जेली का यूज आपने फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए तो कई बार किया होगा लेकिन क्या आप जाते हैं आप इसकी मदद से अपने आवाज करते दरवाजे को भी ठीक कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए आपको उंगलियों की मदद से पेट्रोलियम जेली को दरवाजे पर लगे नट्स पर लगाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।