हफ्तेभर के लिए घर से बाहर जा रहे तो बालकनी के पौधों में डाल दें ये खास चीज, बने रहेंगे हरे-भरे
How to water plants when away for a week: छुट्टियों में हफ्तेभर के लिए घर से बाहर जा रहे तो गमले में लगे पौधों को बिना पानी मरने से बचाने के लिए इन उपायों को अपनाएं।
छुट्टियों पर कहीं घूमने जाने का प्लान हो या फिर किसी काम से दो दिन से ज्यादा घर छोड़ना पड़े। बालकनी में रखे पौधे अक्सर सूख जाते हैं। केवल तपती गर्मी ही नहीं बल्कि बारिश के मौसम में भी अगर बारिश ना हो तो पर्याप्त मात्रा में पानी ना मिलने और धूप की वजह से पेड़-पौधे मुरझा जाते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या करें। पेड़-पौधों को सूखने से बचाने के लिए इस एक ट्रिक को आजमाया जा सकता है। जिसकी मदद से पेड़-पौधे बिना पानी के भी सूखेंगे नहीं।
दरअसल, मानसून में अगर पेड़ों को छाया में रखा जाए तो मिट्टी गीली होने की वजह से पेड़ खराब हो जाते हैं। वहीं अगर उन्हें सीधे धूप में रखा जाए तो जल्दी ही बिना पानी के सूख जाएंगे। इसलिए पेड़-पौधों को बचाने की ये एक ट्रिक आपकी मदद कर सकती है।
अगर हफ्तेभर के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो पेड़ की मिट्टी में हाइड्रा जेल नाम की टेबलेट को डाल दें। ये टैबलेट पानी में घोलने से जेल बन जाती है और जब आप इसे मिट्टी में डालते हैं तो कई दिनों तक पौधों में पानी की कमी को पूरा करेगी और पौधे चार से पांच दिनों तक, बारिश के नमी वाले मौसम में करीब हफ्तेभर तक पौधे सूखेंगे नहीं और उनमे पानी की कमी पूरी होती रहेगी।
पौधों के गमलों में नारियल के छिलके डालकर भिगो दें। ये छिलके देर तक पानी सोखकर रखते हैं और धीरे-धीरे पौधे के नमी देंगे।
पौधों के गमलों में टूटी हुई पत्तियां और घास डालकर गीला कर दें। इससे भी पौधों की जड़े ताजी बनी रहेंगी और पौधे गमले में सूखेंगे नहीं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।