Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Ganesh Chaturthi special Homemade Herbal Dhoop for Lord Ganesh worship to remove negativity from home

गणेश चतुर्थी पर बप्पा की धूप अर्चना के लिए बनाएं ये खास हर्बल धूपबत्ती, जलते ही दूर होगी घर की सारी नेगेटिविटी

  • गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बप्पा की पूजा-अर्चना की जाती है। पूजा के दौरान धूप अर्चना करना भी बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आज हम आपको घर पर ही हर्बल तरीके से धूप बनाने का तरीका बताने वाले हैं। ये धूप आपके घर की सारी नेगेटिविटी को दूर कर देगी।

गणेश चतुर्थी पर बप्पा की धूप अर्चना के लिए बनाएं ये खास हर्बल धूपबत्ती, जलते ही दूर होगी घर की सारी नेगेटिविटी
Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 07:07 AM
हमें फॉलो करें

पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। हर कोई धूमधाम से अपने बप्पा को अपने घर लाने की तैयारियों में लगा हुआ है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणपती बप्पा का प्राकट्य हुआ था। इन दिनों हर भक्त बप्पा की आराधना में जुट जाता है। पूजा के दौरान बप्पा की धूप अर्चना भी की जाती है। कई जगहों पर गणेश चतुर्थी के दिन चार धूप पात्रों में धूप जलाकर बप्पा का धूप अर्चन किया जाता है। आज हम आपको बप्पा की धूप अर्चना के लिए घर पर ही प्राकृतिक चीजों से धूप बनाने की विधि बताने वाले हैं। ये धूप आपके घर को पॉजिटिविटी से भर देगी।

धूप बनाने के लिए चाहिए होगी ये सामग्री

बप्पा की धूप अर्चना के लिए घर पर ही धूप बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी। आपको इसके लिए पूजा के सूखे हुए फूल, कपूर की टिकिया, गोबर के कंडे, गुग्गल और लोबान, हवन सामग्री, चंदन पाउडर, देसी घी, तिल का तेल और चाहिए होगा। ये सभी चीजें आपको आसानी से किसी भी पूजा शॉप से मिल जाएंगी। अब चलिए जानते हैं इस शुद्ध धूप को बनाने का तरीका।

बहुत आसानी से बनकर तैयार हो जाती है ये शुद्ध धूप

इस धूप को बनाना बेहद ही आसान है। सबसे पहले एक मिक्सर में सूखे हुए लगभग पांच से छह फूल, कपूर की दो से तीन टिकिया, छोटा टुकड़ा गोबर का उपला, गुग्गल और लोबान को डालकर एक फाइन पाउडर बना लें। गुग्गल, लोबान और कपूर नेचुरली काफी खुशुबदार होते हैं इसलिए आप अपने हिसाब से इनकी मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं। अब अपने पाउडर को किसी छलनी के मदद से छान लें ताकि किसी भी तरह की कोई गुठली में ना रहे।

अब इस तैयार पाउडर में देसी घी, तिल का तेल और एक चम्मच शहद मिलाकर बिल्कुल आटे की तरह गूंथ लें। हाथों में लेकर एक शेप बनाकर देखें अगर वो सही से बन पा रही है तब आपका मिक्सचर एकदम रेडी है। अब इसे हाथों से धूपबत्ती या हवन कप जैसा शेप दे दें। इसे धूप में लगभग दो से तीन दिन सूखने के लिए छोड़ दें। आप इन्हें घर के अंदर पंखे की हवा में भी सूखा सकते हैं। इस तरह बप्पा की धूप अर्चना के लिए आपकी शुद्ध धूप घर पर ही तैयार हो जाएगी। इस धूप को जलाते ही आपके घर में पॉजिटिविटी का माहौल बनने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें