गणेश चतुर्थी को बनाना है यादगार तो बच्चों के साथ मिलकर प्लान करें ये मजेदार एक्टिविटीज, खेल-खेल में सीखेंगे बहुत कुछ
- कोई भी त्यौहार हो बच्चों के अंदर उसे लेकर एक एक्साइटमेंट काफी रहती है। गणेश चतुर्थी आने में भी कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में आप बप्पा के स्वागत में बच्चों के साथ मिलकर कुछ मजेदार एक्टिविटीज प्लान कर सकते हैं। ये बच्चों खेल-खेल में काफी कुछ सिखाएंगी।
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके बाद पूरे 11 दिनों तक गणेश उत्सव की धूम मची रहेगी। किसी भी तीज-त्यौहार में बच्चों का उत्साह दोगुना हो जाता है। उन्हें नए कपड़े पहनने को मिलते हैं, तरह-तरह की मिठाइयां खाने को मिलती है और मस्ती करने का खूब मौका मिलता है। गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर भी बच्चों को एंजॉय करने का मौका मिलेगा। इस एंजॉयमेंट को और अधिक बढ़ाने के लिए और बच्चों को इस त्यौहार का महत्व समझाने के लिए आप इस गणेश चतुर्थी बच्चों के लिए कुछ एक्टिविटीज प्लान कर सकते हैं।
लड्डू गेम को बच्चे करेंगे एंजॉय
गणेश जी को लड्डू बेहद पसंद है। गणेश जी की इस पसंदीदा मिठाई से आप अपने बच्चों के लिए गेम प्लान कर सकती हैं। इसके लिए आप घर के अलग-अलग हिस्सों में लड्डू को छिपा सकती हैं और बच्चों को क्लू देते हुए उसे ढूंढने को बोल सकती हैं। एक के बाद एक अलग क्लू देते हुए बच्चे को लड्डू तक पहुंचने का रास्ता बता सकती है। इस गेम को बच्चा जरूर एंजॉय करेगा।
इमेज कलरिंग से बढ़ेगी आर्ट स्किल्स
छोटे बच्चों को कलर करना या पेंटिंग बनाना बहुत पसंद होता है। अगर आपके घर में छोटा बच्चा है तो इस गणेश चतुर्थी के मौके पर आप गणेश जी की अलग-अलग तस्वीर निकालकर बच्चे को इसे पेंट करने के लिए कह सकती हैं। इस चीज को बच्चा खूब इंजॉय भी करेगा, साथ में उसकी आर्ट स्किल्स भी इंप्रूव होंगी।
गणेश जी के नाम लिखना
गणेश जी के कई नाम हैं। गजानन, गणपति, सिद्धिविनायक, अविघ्न, भूपति, अमित, चतुर्भुज आदि इनके प्रमुख नाम है। गणेश चतुर्थी के मौके पर बच्चों को गणेश जी के अलग-अलग नाम से परिचित कराने के लिए, उन्हें पेन और कागज देकर गणेश जी के अलग-अलग नाम लिखने को कहें। इसे इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप बच्चों को इनाम के तौर पर चॉकलेट, मिठाई आदि दे सकती हैं।
बच्चों के साथ मिलकर करें डेकोरेशन
बच्चों के मन में गणेश चतुर्थी के प्रति इंटरेस्ट जगाने के लिए मंदिर और घर की डेकोरेशन में बच्चों को भी शामिल करें। अगर आप गणेश जी की मूर्ति घर पर ही बना रही हैं तो मूर्ति बनाने में भी बच्चों की हेल्प लें। इससे बच्चे उत्साहित होकर त्यौहार मनाएंगे और इस त्यौहार के महत्व को समझेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।