लकड़ी के फर्नीचर पर लगी खरोंच को ठीक करने के लिए अपनाएं अखरोट का ये नुस्खा, जानें फॉलो करने होंगे क्या स्टेप
Tips on How to Maintain Wooden Furniture With Walnut: अगर आपके घर पर रखे फर्नीचर में भी खरोंच के निशान लगे हुए हैं तो आप बिना पैसे खर्च किए बस अखरोट का यूज करके उसे पहले जैसा बना सकते हैं।
Best Ways to Fix Wood Table Scratches With Walnut: कई बार घर शिफ्ट करते समय या फिर घर की सेटिंग चेंज करते समय महंगे लकड़ी के फर्नीचर पर खरोंच लग जाती है। जो देखने में बहुत खराब लगती है। वुडन फर्नीचर पर लगे इन स्क्रैच के इन निशान की वजह से आपकी नई टेबल-चेयर या सोफा तक पुराना लगने लगता है। बता दें, लकड़ी का फर्नीचर देखने में जितना क्लासी और ट्रेंडी लगता है, उसे मेटेंन करना उतना ही थोड़ा मुश्किल होता है। वुडन फर्नीचर को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आपके वुडन फर्नीचर पर खरोंच का निशान छोड़ सकती है। अगर आपके घर पर रखे फर्नीचर में भी खरोंच के निशान लगे हुए हैं तो आप बिना पैसे खर्च किए बस अखरोट का यूज करके उसे पहले जैसा बना सकते हैं। आइए जानते हैं इस हैक को अपनाने के लिए आपको फॉलो करने होंगे क्या स्टेप।
वुडन फर्नीचर पर लगे खरोंच के निशान ठीक करने के लिए अपनाएं अखरोट का ये नुस्खा-
वुडन फर्नीचर से स्क्रैच के निशान ठीक करने के लिए सबसे पहले अखरोट को तोड़कर उसके अंदर की गिरी निकाल लें। उसके बाद अखरोट की गिरी को लकड़ी के टेबल पर लगी रगड़ को ठीक करने के लिए रगड़ें। कुछ देर तक लगातार रब करने से लकड़ी पर लगे खरोंच के निशान ठीक हो जाएंगे। इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको ऐसा तब तक करना है, जब तक कि खरोच के निशान धीरे-धीरे गायब ना होने लगें। इसके बाद आप इसे कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। लकड़ी अखरोट में मौजूद तेल को ऑब्जर्व करके रूखी अनइवन सर्फेस को चिकना बनाने में मदद करेगी। थोड़ी देर बाद आप उस जगह को एक साफ सूती कपड़े से साफ कर लें। इस टिप को अपनाने से ना सिर्फ लकड़ी के फर्नीचर पर मौजूद निशान गायब हो जाएंगे बल्कि अखरोट में मौजूद तेल लकड़ी की पॉलिश भी कर देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।