किचन में आपकी मेहनत ही नहीं पैसे भी बचाएंगे मास्टर शेफ पंकज के ये नुस्खे
Food Hacks To Make Kitchen Life Easier:मास्टर शेफ पंकज आपके लिए लेकर आईं हैं कुछ ईजी किचन हैक्स, जिन्हें फॉलो करने के बाद आप घंटों का काम मिनटों में निपटाकर रिलैक्स कर सकेंगी। जी हां, शेफ पंकज ने अपने

Food Hacks To Make Kitchen Life Easier: किचन का काम देखने में भले ही बेहद आसान लगता हो लेकिन उसे करने में कई बार घंटों का समय लग जाता है। अगर आप भी इस बात से सहमत हैं तो मास्टर शेफ पंकज आपके लिए लेकर आईं हैं कुछ ईजी किचन हैक्स, जिन्हें फॉलो करने के बाद आप घंटों का काम मिनटों में निपटाकर रिलैक्स कर सकेंगी। जी हां, शेफ पंकज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इन आसान हैक्स को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है।
पूरी-
पूरी को सॉफ्ट और फूली-फूली बनाने के लिए उसे पानी की जगह दूध से गूंथे। आपकी पूरी कई घंटों बाद भी नरम बनी रहेंगी।
नॉन स्टिक-
अपने नॉन स्टिक बर्तनों की लाइफ बढ़ाने के लिए उन्हें धोने के बाद उसमें एक-दो बूंद तेल अच्छी तरह मल लें। इस उपाय को करने से आपका बर्तन जल्दी खराब भी नहीं होगा और उसकी शेल्फ लाइफ भी बढ़ जाएगी।
चावल-
चावल बनाते समय अगर उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला दी जाएं तो चावल खिले-खिले और सफेद बनकर तैयार होते हैं।
लहसुन-
अगर आपको लहसुन छिलने में परेशानी होती है तो ये नुस्खा आपकी मदद कर सकता है। लहसुन छिलने से पहले उसे सिर्फ 30 सेकेंड माइक्रोवेव कर लें। आप देखेंगे कैसे लहसुन के छिलके आसानी से उतरने लगेंगे।
थर्मस फ्लास्क-
अगर लंबे समय तक इस्तेमाल करने की वजह से आपके थर्मस फ्लास्क में स्मेल आने लगी है तो उसे नमकीन छाछ से धोने के बाद साफ पानी से धो लें। इस उपाय को करने के बाद आप देखेंगे आपके थर्मस फ्लास्क से स्मेल गायब हो गई है।
केले का छिलका-
मच्छर के काटने पर अगर उस जगह केले का छिलका रगड़ दिया जाए तो न सिर्फ मच्छर के काटने का निशान बल्कि उससे होने वाली खुजली में भी राहत मिलती है।
