फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल खानारेस्तरां स्टाइल में घर पर बनाएं इमली की चटनी, पराठे और स्पेशल डिशेज के साथ लगेगी टेस्टी

रेस्तरां स्टाइल में घर पर बनाएं इमली की चटनी, पराठे और स्पेशल डिशेज के साथ लगेगी टेस्टी

Imli Chutney Recipe: इमली की चटनी स्वाद में अच्छी लगती है लेकिन कुछ लोगों के लिए इसे बनाना काफी मुश्किल का काम हो सकता है, क्योंकि कई बार ये बहुत ज्यादा खट्टी हो जाती है। यहां जानिए बनाने का तरीका-

रेस्तरां स्टाइल में घर पर बनाएं इमली की चटनी, पराठे और स्पेशल डिशेज के साथ लगेगी टेस्टी
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

इमली की खट्टी-मीठी चटनी का इस्तेमाल कई चीजों में किया जा सकता है। घर में दही भल्ले बने हो या फिर गोल गप्पे, इमली की चटनी स्वाद को बढ़ा देती हैं। इसके अलावा ये चटनी स्टफ पराठों के साथ भी लाजवाब लगती है। हालांकि, कुछ लोगों के लिए इसे घर पर बनाना मुश्किल हो सकता है। कई बार ये बहुत ज्यादा खट्टी हो जाती है वहीं इसका स्वाद भी सही नहीं आता। ऐसे में यहां जानिए रेस्तरां स्टाइल इमली की चटनी बनाने का तरीका। 

इमली की चटनी 
सामग्री

-इमली
-गुड़ 
-पानी
-काला नमक
-सफेद नमक
-लाल मिर्च पाउडर
-भुना जीरा पाउडर
-सूखा अदरक पाउडर
-सौंफ पाउडर
-खरबूजे के बीज
-चुकंदर का रस

कैसे बनाएं
इसे बनाने के लिए सबसे पहले इमली को सॉफ्ट होने तक के लिए भिगो दें। फिर भीगी हुई इमली का गूदा मसल कर छान लें। एक पैन में दाग वाला गूदा डालें और मीडियम आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं। अगर जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालें। अब इसमें गुड़ डालें और कुछ देर के लिए अच्छे से पकाएं। फिर इसमें एक चम्मच चुकंदर का रस और सारे मसाले डालकर मिलाएं और फिर कम से कम 10 मिनट के लिए पकाएं।जब ये गाढ़ी हो जाए तो इसमें खरबूजे के बीज डालें और आंच बंद कर दें। रेस्तरा स्टाइल इमली की चटनी तैयार है।

ऐसे बनाएं राजस्थानी लहसुन की चटनी, खाने का बढ़ जाएगा स्वाद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें