फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल खानाPaneer Fingers: घर आए मेहमान के लिए स्नैक्स में बनाएं पनीर फिंगर्स, अलग स्वाद रहेगा याद

Paneer Fingers: घर आए मेहमान के लिए स्नैक्स में बनाएं पनीर फिंगर्स, अलग स्वाद रहेगा याद

Paneer Fingers Recipe: कुछ चटपटा और क्रिस्पी खाने का मन कर रहा है तो आप अपने लिए पनीर की इस जबरदस्त रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। ये लाजवाब डिश आपको यकीनन खूब पसंद आएगी, देखें पनीर फिंगर्स की रेसिपी-

Paneer Fingers: घर आए मेहमान के लिए स्नैक्स में बनाएं पनीर फिंगर्स, अलग स्वाद रहेगा याद
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 01 Nov 2022 08:54 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Paneer Fingers Recipe in Hindi: पनीर पसंद करने वालों की कमी नहीं है। अधिकतर लोग पनीर से बनाई गई चीजें खाना पसंद करते हैं। वैसे तो बात जब पनीर से बने स्टार्ट्र की आती है तो दो या तीन नाम ही ध्यान में आते हैं जैसे पनीर टिक्का, पनीर पकोड़ा, चिली पनीर वगैराह। हालांकि, आप पनीर से एक और लाजवाब डिश बना सकते हैं। ये एक तरह का स्टार्टर है जो खाने में काफी टेस्टी और क्रिस्पी होता है। इसका स्वाद आपको काफी हद तक पनीर टिक्का जैसा लग सकता है, लेकिन इसकी बनावट काफी अलग है। यहां सीखें पनीर फिंगर्स बनाने की रेसिपी-


पनीर फिंगर्स बनाने के लिए आपको चाहिए 

पनीर
बेसन 
अदरक-लहसुन पेस्ट
चाट मसाला
गरम मसाला
काली मिर्च पाउडर
काला नमक
जीरा पाउडर
आधा नींबू का रस
दही
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
ब्रेड क्रम्ब्स
तेल

कैसे बनाएं 

- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही लें और फिर इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, 
गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर, काला नमक, जीरा पाउडर और नींबू का रस अच्छे से मिलाएं।

- अब पनीर को काट लें। इसे लंबी शेप में ही कट करें क्योंकि तभी आपको फिंगर वाली शेप मिलेगी।

- कटे हुए पनीर को दही वाले मिक्सर से कोट करें । फिर इसे तुरंत ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटें।

- सभी को इसी तरह से तैयार करें और फिर इन्हें सेकें। आप इसे तवे पर सेक सकती हैं। या फिर एयर फ्रायर में भी बना सकती हैं। इसके अलावा डीफ फ्राई किए हुए पनीर फिंगर भी लाजवाब लगते हैं।   

Veg Kebab: घर आने वाले हैं मेहमान तो बनाएं वेज कबाब, स्वाद में लगते हैं लाजवाब

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े