Rose Day पर पार्टनर के लिए नहीं किया कुछ स्पेशल तो ट्राई करें ये रेसिपी, बढ़ेगा प्यार
7 February Rose Day Recipe : वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है। इस खास दिन पर अगर आपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल नहीं किया है। तो उनके लिए फटाफट रोज कपकेक बना सकते हैं। देखिए रेसिपी-

इस खबर को सुनें
हर साल 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है और इसी दिन के साथ वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन की शुरुआत हो जाती है। लोग इस दिन अपने प्रियजनों, दोस्तों और परिवार के लिए अपने प्यार और स्नेह के प्रतीक के रूप में गुलाब बांटते हैं। आज ये खास दिन है। अगर आपने अभी तक इस स्पेशल दिन पर पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल नहीं किया है तो अब आप उनके लिए फटाफट रोज कपकेक बना सकते हैं। यहां सीखिए इसे बनाने का तरीका-
रोज कप केक बनाने के लिए आपको चाहिए...
मैदा
शक्कर
बेकिंग सोडा
बेकिंग पाउडर
बटर
तेल
दूध
रोज एसेंस
विप्ड क्रीम
रोड सिरप
रेड फूड कलर
कैसे बनाएं
- एक बड़े बर्तन में बटर और शक्कर को अच्छे से मिक्स करें। फिर इसमें सभी ड्राई चीजें और दूध मिक्स करें।
- अब इसे अच्छे से मिक्स करें ताकि किसी तरह के गुठले ना रह जाएं। जब अच्छे से मिक्स हो जाए तब इसमें लाल रंग का फूड कलर मिलाएं।
- इस मिश्रण में रोज एसेंस मिलाएं और फिर कपकेक मोल्ड में तेल लगाएं। इसे 18 डिग्री पर 20 मिनट के लिए ओवन में पकाएं।
- अब इसे ठंडा होने दें। फिर विप्ड क्रीम में रोज एसेंस और रोज सिरप डालें। आइसिंग बैग में क्रीम डालें और फिर कपकेक पर इसे लगाएं।
- कपकेक तैयार हैं इसे सर्व करें।
Rose Day पर पार्टनर के लिए बनाएं गुलाब बर्फी, मुंह में ही नहीं रिश्ते में घुल जाएगी मिठास