Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाkitchen tips to wash inside steel bottle thermoflask without soap

स्टील या कांच की बोतल साफ करने के लिए ये ट्रिक अपनाएं, कभी नहीं जमेगा पानी

How To Wash Steel Bottle: स्टील थर्मोफ्लास्क की बोतल गंदी होने लगी है तो उसे साबुन से साफ करने की बजाय इस तरीके से साफ करें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 10:21 AM
हमें फॉलो करें

बोतल साफ करने के लिए अक्सर थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। कारण है इसमे जमने वाली सफेद पर्त, अगर पानी की स्टील या कांच की बोतल को लगातार काफी समय तक साफ ना किया जाए तो इसमे पानी जम जाता है और अंदर की तरफ सफेद परत बन जाती है। आपकी बोतल इतनी गंदी ना हो जाए इसलिए बोतल को रोजाना बस इस तरीके से साफ करें। जान लें क्या है वो स्मार्ट टिप्स स्टील की बोतल साफ करने के लिए।

ना करें साबुन से साफ

घर में थर्मोफ्लास्क और स्टील की बोतल तो जरूर होती है। खासतौर पर बच्चों के स्कूल ले जाने वाली बोतल में अंदर की तरफ स्टील लगा होता। इस तरह की बोतल को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। बल्कि इस तरीके से साफ करें।

स्टील या कांच की बोतल साफ करने की ट्रिक

स्टील या कांच की बोतल को साफ करना है तो बस आधा चम्मच नमक, एक चम्मच चावल के दाने, थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से करीब पांच मिनट तक हिलाएं। फिर इस पानी और चावल को फेंक दें और दो से तीन बार पानी डालकर हिला लें। एक बार जब ये बोतल साफ हो जाए तो नींबू का रस एक चम्मच और पानी डालकर हिलाएं और करीब पांच मिनट ऐसा ही करें। फिर साफ पानी से बोतल साफ कर लें। बोतल में कभी भी सफेद परत जमेगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें