Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाkitchen tips to clean dirty and sticky kitchen towels or dish clothes

चिपचिपा और बदबूदार हो गया है किचन टॉवल, गंदे कपड़े को क्लीन करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Tips to clean sticky kitchen towels: अगर आप भी किचन के इन कपड़ों को साफ करते-करते थक जाती हैं तो ये आसान किचन टिप्स आपकी मुश्किल को आसान बना सकते हैं। इन किचन टिप्स की मदद से आप कुछ ही मिनटों में किचन टॉवल और डस्टर को साफ करके चमका सकती हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 01:01 PM
share Share

महिलाएं स्वाद और सेहत का ख्याल रखने वाली रसोई को साफ-सुथरा रखना बेहद पसंद करती हैं। अपनी किचन को साफ रखने के लिए उन्हें कई तरह के कपड़ों की जरूरत पड़ती है। उदाहरण के लिए जैसे खाना बनाने के दौरान हाथ साफ करने के लिए तौलिया और स्लैब और गैस साफ करने के लिए डस्टर। किचन में यूज होने वाले ये कपड़े एक-दो बार के इस्तेमाल के बाद ही गंदे होकर चिपचिपे होने लग जाते हैं। जिनसे गंदगी और बदबू हटाना कई बार मुश्किल लगने लगता है। अगर आप भी किचन के इन कपड़ों को साफ करते-करते थक जाती हैं तो ये आसान किचन टिप्स आपकी मुश्किल को आसान बना सकते हैं। इन किचन टिप्स की मदद से आप कुछ ही मिनटों में किचन टॉवल और डस्टर को साफ करके चमका सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।

शैंपू

किचन के कपड़ों को साफ करने के लिए एक बाल्टी में पानी और शैंपू डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इन कपड़ों को बाल्टी में एक घंटे के लिए डालकर छोड़ दें। एक घंटे बाद कपड़ों को ब्रश की मदद से साफ करके नॉर्मल पानी से धो लें।

स्टेन क्लीनर

किचन के कपड़ों पर लगे हल्दी और अन्य मसालों के दाग को साफ करने के लिए आप किचन के कपड़ों को स्टेन क्लीनर में 15 मिनट के लिए डालकर छोड़ दें। 15 मिनट बाद कपड़ों को साफ पानी से धोकर धूप में सूखने के लिए डाल दें।

सिरका

साफ-सफाई के लिए घरों में सिरके का इस्तेमाल कई तरह से होता है। किचन के कपड़ों को भी साफ करने के लिए आप सिरके का यूज कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए आप बाल्टी में कुछ देर पानी भरकर उसमें 1 ढक्कन सिरका और डिटर्जेंट मिलाकर कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग और बदबू को हटाने के लिए उसमें कपड़ों को डाल दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें