Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाkitchen tips for fermenting dosa batter quickly without yeast in hindi

कुछ ही घंटों में हो जाएगा डोसा का बेटर फर्मेंट, बस अपनाने होंगे ये किचन टिप्स

Tips for fermenting dosa batter: इडली-डोसा का बैटर तैयार करने के लिए खमीर उठने के लिए पूरा दिन वेट करना पड़ता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी को दूर करके झटपट कुछ ही घंटों में इडली-डोसा का बैटर फर्मेंट करके तैयार कर लेना चाहती है तो फॉलो करें ये किचन टिप्स।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 07:16 AM
share Share
Follow Us on

अकसर जिक्र जब हेल्दी और लाइट ब्रेकफास्ट रेसिपी का किया जाता है तो सबसे पहला नाम साउथ इंडियन डिशेज का ही आता है। ज्यादातर साउथ इंडियन रेसिपी हेल्दी होने के साथ झटपट बनकर तैयार भी हो जाती है। हालांकि इन्हें बनाते समय सिर्फ एक परेशानी जो अकसर महिलाओं को झेलनी पड़ती हैं वो है इनके बैटर को पहले से फर्मेंट करके रखना। इडली-डोसा का बैटर तैयार करने के लिए एक दिन पहले से दाल-चावल को भिगोना पड़ता है। इसके बाद अगले दिन उसे पीसकर खमीर उठने के लिए पूरा दिन वेट करना पड़ता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी को दूर करके झटपट कुछ ही घंटों में इडली-डोसा का बैटर फर्मेंट करके तैयार कर लेना चाहती है तो फॉलो करें ये किचन टिप्स।

इडली-डोसा के बैटर में इंस्टेंट खमीर उठाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

साबुत हरी मिर्च

इडली-डोसा के बैटर में इंस्टेंट खमीर उठाने के लिए आपको बैटर में साबुत हरी मिर्च को करीब 2 घंटे डालकर रखना है। कुछ देर बाद ही बैटर में खमीर लग जाएगा।

गर्म पानी

दूसरे टिप में, इंस्टेंट खमीर के लिए डोसे के बेटर को खौलते पानी में बर्तन में डालकर रख सकती हैं। कुछ घंटो में परफेक्ट बैटर तैयार हो जाएगा।

बेकिंग सोडा

डोसा के बैटर में बेकिंग सोडा मिलाने से भी बैटर को फूलने में मदद मिल सकती है।

इंस्टेंट यीस्ट

मिश्रण में खमीर उठाने के लिए आप बाजार से इंस्टेंट यीस्ट लाकर भी डाल सकती हैं। इसको डोसे के बैटर में डालने के कुछ देर बाद ही खमीर बर्तन में ऊपर तक आ जाएगा।

मुरमुरे मिलाएं

अगर डोसा जल्दी और क्रिस्पी बनाना है तो बैटर में जल्दी खमीर उठाने के लिए डोसे के घोल में मुरमुरे पीसकर डाल दें। इस उपाय को करने से भी डोसा बैटर में जल्दी खमीर उठ जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें