खाना पकाने के बाद हाथों से आ रही प्याज-धनिया मसालों की तेज महक तो इन तरीकों से होगी दूर
Smelly Hands After Cooking: खाना पकाने के बाद हाथों से मसालों की महक नहीं जा रही तो इन तरीकों से दूर भगाएं बदबू। हाथ महक उठेंगे।
रसोई में लगातार मसालों को इस्तेमाल करने की वजह से अक्सर हाथों से अजीब सी महक आने लगती है। ये महक साबुन से हाथ धोने के बाद भी कई बार पूरी तरह खत्म नहीं होती। खासतौर पर अगर आपने ढेर सारा प्याज काटा है या फिर धनिया पीसी है। मीट को बनाया है। तब तो हाथों की गंध अजीब लगती है। इस तरह की सभी बदबू को दूर करने के लिए हाथों को इन चीजों के धोकर देखें। मिनटों में हाथ महकने लगेगा।
नींबू पानी से धोएं
हाथों से प्याज-लहसुन काटने, धनिया छांटने या पीसने की बदबू आ रही है तो इसे दूर करने के लिए बस नींबू के रस को लेकर हाथों पर रगड़ लें। साथ ही नाखूनों पर नींबू के छिलके को रगड़ लें। फिर ठंडे पानी से हाथ धो लें। इससे महकर निकल जाएगी।
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर को पानी में डालकर हाथ धोने से भी मसालों की तेज महक निकल जाती है। या फिर एप्पल विनेगर की कुछ बूंदों को हाथों पर लगाकर छोड़ दें। कुछ ही देर में सारी बदबू चली जाएगी।
माउथवॉश
माउथवॉश का इस्तेमाल हाथों की बदबू को तेजी से दूर कर देंगे। आखिर इनका इस्तेमाल मुंह की बदबू को दूर करने के लिए ही तो किया जाता है। तो कुछ बूंद लेकर इसे हाथों पर रगड़ दें। इससे सारी बदबू कुछ ही देर में चली जाएगी।
नमक रगड़ें
अगर खाने की महक हाथों से नहीं जा रही है तो सोप के साथ मिलाकर नमक हाथों में रगड़ें। ऐसा करने से कुछ ही देर में सारी महक निकल जाएगी और साबुन की फ्रेश स्मेल हाथों से आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।