Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाhealth benefits of makhana know healthy ways to eat makhana to get maximum benefits

सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है मखाना, डाइट में इस तरह शामिल करने से मिलेंगे डबल फायदे

  • वेट लॉस से लेकर हड्डियों को मजबूत बनाने तक के लिए आपने मखाने खाने के फायदे तो बहुत बार सुने होंगे। लेकिन क्या आप इस सुपरफूड के फायदे दोगुने करने का सही तरीका भी जानते हैं। आइए जानते हैं कैसे स्वाद के साथ सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए कैसे करना चाहिए मखाना का सेवन।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है मखाना, डाइट में इस तरह शामिल करने से मिलेंगे डबल फायदे

वजन घटाने से लेकर पाचन तंत्र को अच्छा बनाए रखने तक के लिए मखानों का उपयोग कई तरह से किया जाता है। पोषक तत्व से भरपूर मखानों में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है। जो ना सिर्फ आपके स्वाद बल्कि आपकी सेहत का भी खास ख्याल रखते हैं। सेहत के लिए मखाने के फायदों को देखते हुए इन्हें सुपरफूड माना जाता है। मखाना का स्वाद पसंद करने वाले लोग इसे कई तरीके से बनाकर खाना पसंद करते हैं। कुछ लोग मखाने को घी में भूनकर खाते हैं तो कुछ इसकी सब्जी और खीर खाना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी सेहत और स्वाद का डबल मजा एक साथ लेना चाहते हैं तो मखाना का सेवन इस तरह करें।

रोस्टेड मखाना

घी में भूने मखाने खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। मखाने में मौजूद कैलोरी की कम मात्रा और प्रोटीन और फाइबर की अधिकता व्यक्ति के पेट को लंबे समय तक भरा रखती है। जिससे व्यक्ति ओवरईटिंग करने से बच जाता है और आसानी से वेट लॉस कर पाता है। रोस्टेड मखाना बनाने के लिए सबसे पहले मखाना को घी में ड्राई रोस्ट करके उसमें काला नमक और काली मिर्च का पाउडर छिड़कें। आपका मजेदार रोस्टेड मखाना स्नैक्स बनकर तैयार है।

मखाना खीर

दूध, गुड और इलायची की मदद से तैयार की गई प्रोटीन रिच मखाना खीर, ना सिर्फ आपके स्वाद का ख्याल रखती है बल्कि आपकी हड्डियों और पाचन को मजबूत बनाकर आपकी ओवरऑल हेल्थ में सुधार करती है।

मखाना चाट

रोस्ट किए हुए मखानों को कटे हुए टमाटर, प्याज, खीरा, नींबू का रस और चाट मसाला के साथ तैयार करके आप एक बढ़िया फाइबर रिच स्नैक्स तैयार कर सकते हैं। जो स्वाद के साथ आपके पाचन को अच्छा और आपको पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रखने में मदद करेगा।

मखाना ट्रेल मिक्स

मखाना ट्रेल मिक्स बनाने के लिए आपको सबसे पहले रोस्टेड मखाना को बादाम, अखरोट, किशमिश, और कद्दू के बीज के साथ मिलाते हुए एक प्रोटीन और एंटीऑक्डीटेंट रिच स्नैक्स तैयार करना है। जो आपकी दिमागी सेहत ही नहीं बल्कि आपके दिल की सेहत का भी खास ख्याल रखेगा।

दूध में डालने वाला मखाना पाउडर

मखाना को मिक्सी में डालकर उसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को गर्म दूध में शहद के साथ मिलाकर रात को सोने से ना सिर्फ अच्छी नींद आती है बल्कि व्यक्ति की हड्डियां मजबूत बनने के साथ शरीर को आराम मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें