Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाCan You Have Tea or Coffee During Navratri Fasting? Here is What to Know
क्या चाय-कॉफी पीने से नवरात्रि का व्रत टूट जाता है? जानें पीनी चाहिए या नहीं

क्या चाय-कॉफी पीने से नवरात्रि का व्रत टूट जाता है? जानें पीनी चाहिए या नहीं

संक्षेप: Shardiya Navratri 2025: अक्सर व्रत के खानपान से जुड़े सवाल लोगों को कन्फ्यूज करते हैं। इनमें से एक बड़ा ही कॉमन सवाल है कि क्या व्रत में चाय या कॉफी का सेवन कर सकते हैं? आइए जानते हैं।

Mon, 22 Sep 2025 01:04 PMAnmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है। ये नौ दिन माता रानी की उपासना के दिन हैं, जहां कई भक्त व्रत-उपवास भी करते हैं। व्रत के दौरान सिर्फ फलाहारी भोजन ही किया जाता है। हालांकि अक्सर व्रत के खानपान से जुड़े सवाल लोगों को कन्फ्यूज करते हैं। इनमें से एक बड़ा ही कॉमन सवाल है कि क्या व्रत में चाय या कॉफी का सेवन कर सकते हैं? दरअसल कई लोगों को चाय और कॉफी लेने की आदत होती है, जो व्रत में छोड़ना मुश्किल होता है। हालांकि उन्हें डर रहता है कि कहीं चाय या कॉफी लेने से उनका व्रत तो नहीं टूट जाएगा। आइए धार्मिक और सेहत के नजरिए से जानते हैं, व्रत में चाय-कॉफी लेना सही है या नहीं।

क्या चाय-कॉफी लेने से व्रत टूट जाएगा?

व्रत के दौरान खानपान को ले कर लोगों की अलग-अलग मान्यताएं रहती हैं। ऐसे ही कुछ लोग चाय-कॉफी लेना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ लोग इनसे भी परहेज करते हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि ये पूरी तरह आपकी मान्यताओं पर निर्भर है कि आपको व्रत में चाय-कॉफी लेनी है या नहीं। हालांकि व्रत के दौरान दूध और कुछ मीठा लेना धार्मिक रूप से ज्यादा सही माना जाता है।

हेल्थ के नजरिए से जानें

अगर हेल्थ के नजरिए से देखें तो फास्टिंग के दौरान चाय और कॉफी जैसी ड्रिंक्स अवॉइड करनी चाहिए। व्रत के दौरान पेट ज्यादातर खाली रहता है, ऐसे में चाय-कॉफी लेने से एसिडिटी, गैस, पेट में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं ज्यादा मात्रा में कैफीन और शुगर लेना आपकी हेल्थ के लिए वैसे भी ठीक नहीं है। हालांकि आप दिन भर में एक कप चाय या कॉफी ले सकते हैं, जिसमें शुगर ना हो या ना के बराबर हो। इससे आपको तुरंत एनर्जी का बूस्ट भी मिल जाएगा, जो उपवास के दौरान जरूरी है।

Anmol Chauhan

लेखक के बारे में

Anmol Chauhan
अनमोल चौहान लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें लिखती हैं। अनमोल नोएडा की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। अनमोल को उपन्यास पढ़ना और कविता लिखना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।