चीन में सबसे ज्यादा लोग अल्जाइमर से पीड़ित,हर उम्र के लोग बन रहे शिकार
अल्जाइमर रोग मनोभ्रंश का सबसे आम प्रकार है। अधिकतर यह रोग वृद्धावस्था में लोगों को प्रभावित करता है। हालांकि, चीन में यह बीमारी कम उम्र में भी हो रही है। अल्जाइमर रोग को रोकने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अ

चीन दुनिया में सबसे अधिक अल्जाइमर रोगियों वाला देश बन गया है। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट को ‘अल्जाइमर पेशेंट्स डिमांड इनसाइट रिपोर्ट’ शीर्षक से प्रकाशित किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, चीन में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 1.5 करोड़ लोग डिमेंशिया से पीड़ित हैं। इनमें से 98.3 लाख लोगों को अल्जाइमर रोग है। इस डाटा के आधार पर यह भी पता चला है कि 60 से 79 वर्ष की आयु के लोग इससे सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 60 से 79 वर्ष की आयु की कुल आबादी के 62.1 प्रतिशत लोग अल्जाइमर से जूझ रहे है। वहीं, 60 वर्ष से कम उम्र की कुल आबादी के 21.3 प्रतिशत लोग अल्जाइमर रोग से पीड़ित है। यह संख्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिपोर्ट किए गए प्रारंभिक चरण के अल्जाइमर रोगियों की तुलना में अधिक है।
60 प्रतिशत रोगियों की अभी तक जांच नहीं हुई
रिपोर्ट में बताया गया है कि अल्जाइमर रोग से पीड़ित 60 प्रतिशत से अधिक रोगियों की अभी तक जांच नहीं की गई है। जबकि, 12.8 प्रतिशत को स्क्रीनिंग की आवश्यकता के बारे में पता नहीं है।चीनी विज्ञान अकादमी के शिक्षाविद् लू लिन ने कहा कि चीन में अल्जाइमर रोग का प्रसार बढ़ रहा है। वर्तमान में, इस बीमारी के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है। बीमारी से निपटने के लिए रोकथाम एक प्रभावी साधन है।
हर उम्र के लोग पीड़ित
लिन ने बताया कि अल्जाइमर रोग मनोभ्रंश का सबसे आम प्रकार है। अधिकतर यह रोग वृद्धावस्था में लोगों को प्रभावित करता है। हालांकि, चीन में यह बीमारी कम उम्र में भी हो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए, उचित व्यायाम और पर्याप्त नींद लेनी चाहिए, जिससे अल्जाइमर रोग को रोका जा सकता है।
