Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेसFitness Tips You Must Learn From Bollywood Actor Sonu Sood On His Birthday

इन आदतों के कारण 51 की उम्र में भी फिट हैं सोनू सूद, बर्थडे बॉय से आप भी सीखिए तरीके

  • Fitness Tips From Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फिट बॉडी के कारण भी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में आप भी उनसे सीखिए फिट रहने के जबरदस्त तरीके।

इन आदतों के कारण 51 की उम्र में भी फिट हैं सोनू सूद, बर्थडे बॉय से आप भी सीखिए तरीके
Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 08:09 AM
हमें फॉलो करें

इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सोनू सूद फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर दर्शकों को दीवाना बना चुके हैं। एक्टर आज अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 30 जुलाई को पंजाब के मोगा में जन्में सोनू ने एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। फिर साउथ से बॉलीवुड इंडस्ट्री का सफर तय किया। एक्टिंग के अलावा सोनू अपने शरीर की देखभाल करना पसंद करते हैं। उनका मानना है कि फिटनेस व्यक्ति को आत्मविश्वास और तनाव से निपटने की क्षमता देती है।

जीते हैं अनुशासित जीवन

सोनू अनुशासित जीवन जीते हैं। जिसमें वह हफ्ते में पांच दिन वर्कआउट करते हैं। कार्डियो, वेट-लिफ्टिंग और योग के मिक्स के अलावा वह कैलिस्थेनिक्स का आनंद लेते हैं। इसमें अलग-अलग व्यायाम करने के लिए खुद के शरीर के वजन का इस्तेमाल शामिल होता है। जिसकी वजह से सहनशक्ति, लचीलापन और ताकत बढ़ाती है।

इन तरीकों को करते हैं फॉलो

सोनू सीढ़ियां चढ़ना, जॉगिंग करना, साइकिल चलाना जैसी गतिविधियों को अपनाते हैं। इसके अलावा वह फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में जब भी संभव हो वह इस खेल को खेलते हैं। इसके अलावा वह रात में सात से आठ घंटे की नींद लेने की भी पूरी कोशिश करते हैं।

खाने के शौकीन सोनू इस बात का रखते हैं ख्याल

सोनू सूद खाने के शौकीन हैं और सभी तरह के खाने का आनंद लेते हैं। लेकिन वह जो भी खाते हैं उस पर नजर रखते हैं। वह खाने में बहुत ज्यादा तेल नहीं खाते। हालांकि, वह बाहर का खाना खाते समय ज्यादा नखरेबाजी नहीं करते। सोनू कहते हैं कि कभी-कभार कोई ऐसी चीज खाना ठीक है जो व्यक्ति को पसंद हो और जिसे रोजाना खाने से परहेज किया जाता हो। अगर आपको भी बाहर का खाना पसंद है तो महीने में एक बार खा सकते हैं। एक्टर के फिट रहने के तरीकों को आप भी अपने रूटीन में धीरे-धीरे शामिल कर सकते हैं। 

क्या आप जानते हैं किस समय करनी चाहिए योगा, जानिए फिट रहने के लिए कितनी देर करें?

खूब फायदा पहुंचाती हैं ये पत्तियां, जानिए फिट रहने में कैसे मददगार

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें