Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फिटनेस5 exercise to strengthen weak forearms women must do daily to make strong wrist
कमजोर कलाइयों को मजबूत बनाने के लिए रोजाना करें ये एक्सरसाइज

कमजोर कलाइयों को मजबूत बनाने के लिए रोजाना करें ये एक्सरसाइज

संक्षेप: Exercise for weak wrist: महिलाओं को दिनभर में ढेरों काम करने होते हैं। जिसमे घर के भारी सामान को उठाने की वजह से कई बार कलाइयों पर मोच आ जाती है। लेकिन अब रोजाना इन एक्सरसाइज को करना शुरू कर दें जिसकी मदद से आपकी कलाइयां मजबूत बनेंगी और रोज के काम करना आसान हो जाएगा।

Thu, 21 Aug 2025 02:51 PMAparajita लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

किसी जार का ढक्कन खोलना हो या फिर किसी भारी चीज को धक्का लगाना हो। सारे काम हाथ से होते हैं और खासतौर पर कलाईओं का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। लेकिन काफी सारी महिलाएं कमजोर कलाई की समस्या से जूझती रहती हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई बार कलाई में मोच लग जाती है। लेकिन कुछ एक्सरसाइज आपकी नाजुक कलाई को मजबूत बनाने में मदद करेंगी। जानें कैसे करें ये एक्सरसाइज।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रिस्ट रोटेशन

कलाईयों की मजबूती के लिए इसकी मसल्स को ज्यादा एक्टिव करना होगा। जिससे कि ये किसी भी तरह के भार का बोझ सहन कर सकते। रिस्ट रोटेशन एक्सरसाइज करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल हो जाएं और साथ ही कलाईयों को भी जमीन पर टिका दें। इसे टेबल टॉप पोजीशन बोलते हैं। अब कलाईयों पर हल्का जोर डालते हुए सर्किल बनाएं। क्लॉकवाइज और एंटीक्लॉक वाइज पूरी बॉडी को घुमाइए। ऐसा करने से कलाईयों की मसल्स कोफ्लैक्सिबल होने में मदद मिलेगी।

रिस्ट स्ट्रैचिंग

रिस्ट की मसल्स को स्ट्रेच करने वाली एक्सरसाज करें। इसे करने के लिए टेबल टॉप पोजीशन पर होने के बाद हथेलियों को उल्टा अपनी तरफ घुमाएं। फिर हिप को पीछे की तरफ स्ट्रेच करें। इससे फोरआर्म्स पर स्ट्रेच बढेगा। लेकिन ध्यान रहे कि हथेलियां जमीन से टच रहें।

कुंभकासन

कुंभकासन करने से भी कलाईयों को मजबूती मिलती है। कुंभकासन यानी हाई प्लैंक, इसे करते हुए दस सांस तक रुके और फिर नॉर्मल पोजीशन में आ जाए।

कलाईयों को घुमाएं

इसके बाद आराम की मुद्रा में बैठ जाएं और दोनों हाथों को सामने की तरफ करें। अब मुट्ठी को बांध लें और कलाईयों को क्लॉकवाइज और एंटीक्लॉक वाइज घुमाएं।

कलाई से बनाएं नंबर 8

आराम की मुद्रा में बैठे हुए दोनों हाथों को नमस्ते की मुद्रा में बांधे। फिर कलाईयों को घुमाते हुए नंबर 8 बनाने की प्रैक्टिस करें।

Aparajita

लेखक के बारे में

Aparajita
अपराजिता शुक्ला लाइव हिन्दुस्तान मैं बतौर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फैशन, ट्रैवल, हेल्थ एंड फिटनेस की खबरों पर उनकी अच्छी पकड़ है और पिछले 6 वर्षों से मीडिया में एक्टिव हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अपराजिता ने अमर उजाला में तीन साल काम किया है। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के साथ बी. कॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद से ली है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।