कश्मीरी ड्रेस फेरन पहनकर दिखेंगी सबसे अलग, इन तरीकों से पहनें
Winter Fashion Tips: सर्दियों की शादी में ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखेंगी जब पहनेंगी कश्मीरी फेरन, सीख लें स्टाइल करने का तरीका।

सर्दी में ठंड से बचने के साथ ही स्टाइलिश दिखना भी लड़कियों के लिए जरूरी होता है। खासतौर पर ट्रेडिशनल कपड़ों में ठंड लगती है। ऐसे में आप वेडिंग सीजन में कश्मीरी फेरन को पहन सकती हैं। ये ना केवल आपको ठंड से बचाएगा बल्कि दिखने में खूबसूरत लगेगा। इन दिनों कश्मीरी फेरन का ट्रेंड है। तो आप इसे स्टाइलिश तरीके से पहनकर अट्रैक्टिव और ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।
क्या होता है फेरन
फेरन कश्मीरी ड्रेस है। जिसे आदमी और औरत दोनों पहनते हैं। फेरन को ऊन से तैयार किया जाता है और ये बिल्कुल ढीला होता है। जिसके नीचे लेयरिंग करके ठंड से बच सकते हैं। वैसे आजकल फैशन में वुलन के अलावा वेलवेट जैसे फैब्रिक के भी फेरन तैयार होते हैं। इसे आप इन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।
पैंट के साथ करें पेयर
फेरन को आप पैंट के साथ पेयर कर सकते हैं। ये पैंट के साथ परफेक्ट लुक देगी।
पलाजो के साथ दिखेगी खूबसूरत
फेरन को पलाजो के साथ पेयर करके पहने। एंकल लेंथ पलाजो पैंट फेरन के साथ खूबसूरत दिखते हैं।
मैचिंग बॉटम बनवाएं
अगर आप हैवी लुक चाहती हैं तो मैचिंग की कढ़ाई वाले बॉटम को रेडी करवाएं। जिससे ये वेडिंग के लिए शानदार नजर आएंगे।
चूड़ीदार के साथ भी लगते हैं स्टाइलिश
स्किन फिट चूड़ीदार या लैगिंग्स के साथ भी फेरन को पहना जा सकता है। कैजुअल लुक में हल्के डिजाइन वाले फेरन को इस तरह से कैरी करें।
इन फुटवियर के साथ दिखेगी खूबसूरत
फेरन के साथ पीप टो हील्स वेडिंग लुक में परफेक्ट दिखेंगे। वहीं कैजुअल लुक के लिए आप प्लेन या कढ़ाई वाली जूतियां ट्राई कर सकती हैं।
फेरन पहनते समय ना करें ये गलती
अगर आप फेरन पहन रही हैं तो इसके ऊपर किसी और चीज की लेयरिंग ना करें। शॉल, स्टोल या दुपट्टे से फेरन की डिजाइन हाइड हो सकती है। वहीं जैकेट या श्रग भी फेरन के साथ मैच नहीं करते हैं। ठंड से बचना है तो हमेशा फेरन के नीचे लेयरिंग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।