पतला दिखना चाहती हैं तो इन 7 कलर के कपड़ों को पहनकर देखें, मिलेगा स्लिम लुक
7 Colors to look slim: कपड़े पहनने के बाद आपकी बॉडी और भी ज्यादा चौड़ी और मोटी नजर आती है तो इन 7 कलर के कपड़ों को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ये कलर आपके शरीर को पतला और फिट दिखाने के साथ फैट को हाइड करने में मदद करते हैं।
हर किसी की फिगर एक जैसी नहीं होती। कुछ एक्स्ट्रा स्लिम होते हैं तो कुछ ऐवरेज और कुछ के बॉडी पर एक्स्ट्रा फैट नजर आता है। फिगर कोई सा भी लेकिन सुंदर दिखने की चाह तो हर किसी को होती है। ऐसे में आप कपड़ों का सहारा ले सकती हैं। खास तरह की स्टाइलिंग और कपड़ों की मदद से आसानी से स्लिम लुक वाला इल्यूजन होता है। जैसे कि अगर आप पतले दिखना चाहते हैं तो डार्क कलर के इन शेड के कपड़े चुनें। ये आपको स्लिम दिखाने में मदद करेंगे।

टील ब्लू
नीले रंग के कई सारे शेड ब्यूटीफुल दिखते हैं। लेकिन टील ब्लू कलर ना केवल स्लिम लुक देने में मदद करता है बल्कि ये इंडियन स्किन टोन पर भी जंचता है। तो अगली बार टील ब्लू कलर के आउटफिट को वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
डार्क ग्रीन
ग्रीन कलर का खास शेड डार्क लीफी ग्रीन कलर स्लिम लुक देता है। और ये डार्क स्किन टोन पर भी सूट करता है। तो डार्क ग्रीन कलर के शेड को अपनी वॉर्डरोब में जरूर जगह दें।
बरगंडी कलर
बरगंडी कलर और वाइन कलर डार्क कलर के काफी ब्यूटीफुल शेड हैं और इसे पहनकर बॉडी स्लिम नजर आती है। तो डार्क कलर शेड में इन दो कलर शेड को जरूर चुनें।
पर्पल
वैसे तो पर्पल के कुछ शेड अजीब लग सकते हैं लेकिन डार्क शेड के पर्पल कलर को पहनकर ना केवल लड़कियां ब्यूटीफुल नजर आएंगी बल्कि उनका मोटापा भी छिपा हुआ दिखता है।
डार्क रेड कलर
अगर आप रेड कलर पहनने में संकोच नहीं करती हैं तो डीप रेड कलर शेड को ट्राई कर सकती हैं। इसमे भी मोटापा आसानी से छिप सकता है और आप स्लिम नजर आएंगी।
ब्लैक कलर
ब्लैक कलर वर्सेटाइल है और आपके लुक को ग्लैमरस बना सकता है। साथ ही मोटापा हाइड करने के लिए इस लुक को सबसे ज्यादा लड़कियां पहनना पसंद करती हैं।
चॉकलेट ब्राउन
चॉकेलट ब्राउन कलर को अगर बोरिंग समझकर रिजेक्ट कर देती हैं तो एक बार ये कलर पहनकर देखें। इसकी मदद से आपका लुक एकदम से ब्यूटीफुल नजर आने लगेगा।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।