हिप एरिया वाइड है या शोल्डर चौड़े, जानें कौन सी वेस्टर्न ड्रेस आप पर दिखेगी अट्रैक्टिव want to shop western dresses know which design suits on your body type, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनwant to shop western dresses know which design suits on your body type

हिप एरिया वाइड है या शोल्डर चौड़े, जानें कौन सी वेस्टर्न ड्रेस आप पर दिखेगी अट्रैक्टिव

Style tips: वेस्टर्न ड्रेस खरीदने की सोच रही हैं तो लुक ना खराब हो जाए उससे पहले ही जान जाए किस बॉडी टाइप पर कौन सी डिजाइन की ड्रेस परफेक्ट दिखेगी। यहां से लें स्टाइल टिप्स।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन गर्ल्स की बॉडी काफी डिफरेंट होती है। कई बार स्लिम दिखने के बावजूद हिप एरिया वाइड दिखता है। जिस पर वेस्टर्न ड्रेस को पहना जाए तो सारा लुक खराब हो जाता है। इसलिए वेस्टर्न ड्रेस को पहनना छोड़ने की बजाय अपने बॉडी टाइप को समझकर ड्रेसेज चुनें। मैक्सी, लांग लेंथ या नी लेंथ, किस तरह की ड्रेस आपकी बॉडी पर सूट करेगी। यहां देख लें कंप्लीट गाइड।

हिप एरिया वाइड है या शोल्डर चौड़े, जानें कौन सी वेस्टर्न ड्रेस आप पर दिखेगी अट्रैक्टिव

एप्पल शेप बॉडी पर कौन सी ड्रेस दिखेगी खूबसूरत

अगर किसी गर्ल के बस्ट एरिया से लेकर कमर के पास तक का हिस्सा हैवी दिखता है तो इसका मतलब है कि एप्पल शेप बॉडी है। इस तरह की बॉडी पर वी नेकलाइन, फ्रिल स्लीव, कमर को डिफाइन करती काफ लेंथ ड्रेस खूबसूरत दिखेगी। शिफ्ट ड्रेसेज जो मिड पोर्शन को हाईलाइट होने से रोकती हैं। इस तरह की ड्रेसेज एप्पल शेप बॉडी पर अट्रैक्टिव दिखेंगी।

Loading Suggestions...

पियर शेप बॉडी

हिप एरिया और कमर का हिस्सा शोल्डर के मुकाबले ज्यादा चौड़ा है तो ऐसी बॉडी पर ए लाइन ड्रेसेज, रैप ड्रेसेज और फिट एंड फ्लेयर ड्रेसेज अट्रैक्टिव लुक देती हैं और कमर वाले हिस्से को कम हाईलाइट करती हैं।

Loading Suggestions...

चौड़े शोल्डर हैं तो कैसी ड्रेस पहनें

कुछ लड़कियों की कमर तो स्लिम रहती है लेकिन बस्ट एरिया या शोल्डर वाला पार्ट हैवी होता है। ऐसी महिलाओं पर स्ट्रैपी डिजाइन, काउल नेकलाइन के साथ फिट एंड फ्लेयर ड्रेसेज, ए लाइन ड्रेसेज सूट करती हैं। ऐसी ड्रेस जो स्लिम वेस्ट पर वॉल्यूम ऐड करे जिससे अपर बॉडी के साथ बैलेंस हो जाए।

Loading Suggestions...

रेक्टेंगल शेप बॉडी

जिन महिलाओं की बॉडी अपर और लोअर एरिया पर एक जैसी रहती है। ऐसी महिलाएं जब भी ड्रेस पहनें तो वो डीप वी नेकलाइन, स्लीव डिजाइंस पर फोकस करें। ऐसी ड्रेसेज जो फ्लेयर लुक दे रही हैं वो रेक्टेंगल बॉडी पर ब्यूटीफुल लगती हैं।

Loading Suggestions...

ऑवरग्लॉस बॉडी

इस तरह की बॉडी में वेस्ट एरिया स्लिम रहता है और बस्ट और हिप एरिया वाइड रहता है। इस तरह की बॉडी पर ऊपर से नीचे तक बैलेंस लुक देने वाली ड्रेसे परफेक्ट दिखती हैं। जिसमे फिट लुक, ए लाइन ड्रेसेज का फ्लेयर लुक अच्छा लगता है।

Loading Suggestions...

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।