करीना कपूर, भूमि पेडनेकर या श्रद्धा, देखें किसका लुक है लाल सूट में बेस्ट
Fashion Tips: अंबानी फैमिली के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में पहुंची बीटाउन हसीनाओं में करीना कपूर, श्रद्धा कपूर या भूमि पेडनेकर किसका रेड कुर्ते में लुक सबसे ब्यूटीफुल लगा।
अंबानी के घर हुए गणपति उत्सव में बॉलीवुड के सितारों ने भी हिस्सा लिया और इस लिस्ट में कई एक्ट्रेसेज शामिल हुईं। जहां उनका ट्रेडिशनल लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है। कियारा आडवाणी से लेकर अनन्या पांडे, सारा अली खान, करीना, सोनम कपूर और भूमि पेडनेकर का जबरदस्त लुक देखने को मिला। वहीं इन एक्ट्रेसेज में एक चीज कॉमन दिखी वो है लाल रंग। सोनम कपूर से लेकर बेबो, भूमि, श्रद्धा कपूर लाल रंग के सुंदर सूट में नजर आईं। अगर आप लाल कुर्ते को पहनने से झिझकती हैं तो देख लें करीना कपूर से लेकर भूमि पेडनेकर में लुक।
बेबो का ट्रू ब्यूटी लुक
बॉलीवुड की बेबो इस बार अपने स्वैग में दिखीं। डिजाइनर सब्यसाची के कुर्ते में रेडी करीना कपूर का लुक गॉर्जियस दिख रहा था। लांग गोल्डन चांदबाली के साथ गोल्डन स्ट्रैपी हील्स को करीना ने मैच किया था। वहीं माथे पर राउंड बिंदी करीना के लुक को पूरी तरह से ट्रेडिशनल बना रहा है। अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं तो इस तरह के लुक को कैरी कर सकती हैं।
श्रद्धा कपूर का सिंपल लुक
वहीं श्रद्धा कपूर ने डार्क रेड कलर के शरारा को चुना है। जिसके साथ ब्लो ड्राई शार्ट हेयर और मिनमल एक्सेसरीज के साथ पेयर किया है। श्रद्धा कपूर का सिंपल लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वहीं अगर आप डार्क कलर के कपड़ों को पहनने में अनकंफर्ट फील करती हैं तो श्रद्धा की तरह मिनिमम मेकअप के साथ पेयर करें।
भूमि पेडनेकर का टॉप टू बॉटम रेड लुक
अंबानी फैमिली के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में भूमि पेडनेकर भी रेड कुर्ते में पहुंची। लांग स्ट्रेट कुर्ते के साथ चूड़ीदार पायजामा क्लासिक लुक है। जिसे भूमि ने सिल्क के हैवी दुपट्टे के साथ पेयर किया था। वहीं साथ में रेड फुटवियर इस लुक के साथ पूरी तरह से परफेक्ट नहीं दिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।