Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनtripti dimri national crush latest photos in ethnic take inspiration for raksha bandhan 2024

तृप्ति डिमरी की लेटेस्ट फोटो पर आ जाएगा दिल, रक्षाबंधन पर रेडी होने के लिए लें टिप्स

Tripti Dimri: नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी के लेटेस्ट फोटो को देखकर फैंस खुश हो रहे। वहीं लड़कियां इस लुक को देख कर जरूर रक्षाबंधन पर रेडी होने के लिए टिप्स ले सकती हैं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 10:09 AM
हमें फॉलो करें

तृप्ति डिमरी नेशनल क्रश बन चुकी हैं और लोग उनकी एक-एक फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं तृप्ति भी फैंस को टीज करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। कभी फिगर फिटिंग ड्रेस में बोल्ड लुक दिखाती हैं तो कभी देसी इंडियन वियर में रेडी होकर इंप्रेस कर लेती हैं। लेटेस्ट फोटोज में मूवी प्रमोशन के लिए निकली तृप्ति ने शरारा पहना है और उनका ब्यूटीफुल लुक लोगों का दिल चुरा रहा है। वैसे तृप्ति डिमरी की इन लेटेस्ट फोटोज को देखकर लड़कियां जरूर रक्षाबंधन पर रेडी होने के लिए टिप्स ले सकती हैं।

क्या है खास तृप्ति डिमरी के लुक में

तृप्ति ने फेस्टिव सीजन के हिसाब से लेवेंडर कलर के शरारा सेट को चुना है। शार्ट कुर्ती और फ्लेयर वाले पलाजो में तृप्ति खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं इस लुक को कंधे पर दुपट्टा रखकर कंप्लीट किया है। जबकि कानों में झुमके से लेकर हाथों में ब्रेसलेट सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वैलरी के हैं। वहीं मिनमम मेकअप और साइड पार्टीशन हेयर परफेक्ट हैं।

तृप्ति के लुक से लें टिप्स

ट्रेडिशनल लुक के लिए पलाजो के साथ शार्ट कुर्ती या शार्ट टॉप को पेयर करें। ये स्टाइलिश भी लगेगा।

सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वैलरी हमेशा ट्रेंड में रहती है तो इस बार भी आप रक्षाबंधन पर इस तरह की ज्वैलरी को कैरी कर सकती हैं।

बिंदी के साथ लुक को बनाएं परफेक्ट। जब भी एथिनिक कपड़ों में रेडी हों तो सिंपल सी छोटी सी बिंदी आपके पूरे लुक को बदल सकती है।

नेकपीस करें अवॉएड, आमतौर पर लड़कियां नेकपीस पहनना पसंद करती हैं। लेकिन ट्रेंडी लुक चाहिए तो नेकपीस की बजाय बैंगल्स और कंगन पर पैसे खर्च करें।

पेस्टल कलर और लाइट पैटर्न फैब्रिक के कपड़े भी त्योहार पर अच्छे लगते हैं। आप आसानी से पहन सकती हैं।

इन रंगों के साथ आप अपने मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट कर उसे वाइब्रेंट बना सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें