Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनTips to wear fashionable clothes in wedding during winters without getting cold styling tips for brides

Fashion: भरी सर्दियों में है शादी तो जरूर जान लें ये 4 टिप्स, बिना ठंड लगे दिखा पाएंगी अपने फैशन का जलवा

Winter's Wedding Styling Tips: सर्दियों के मौसम में शादी है और बिना अपने लुक के साथ कॉम्प्रोमाइज किए ठंड से भी बचना चाहती हैं, तो ये टिप्स आपको जरूर पता होनी चाहिए।

Fashion: भरी सर्दियों में है शादी तो जरूर जान लें ये 4 टिप्स, बिना ठंड लगे दिखा पाएंगी अपने फैशन का जलवा
Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 07:01 PM
share Share

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादी का दिन दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए बहुत ही स्पेशल होता है, खासकर लड़कियां अपने वेडिंग डे को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड होती हैं। हर दुल्हन अपनी शादी में सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती है। लेकिन ठंड के मौसम में ज्यादा स्टाइलिश दिखने के चक्कर में, कई बार ठंड से कुड़कुड़ाना पड़ता है और ज्यादा ठिठुरन वाली ठंड में तो स्टाइल को लेकर बेफिक्र होना पॉसिबल ही नहीं हो पाता। अगर आप भी ठंड के मौसम में शादी करने जा रही हैं, तो आपके लिए हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप बेहद स्टाइलिश भी दिखेंगी और आपको ठंड में सिकुड़ना भी नहीं पड़ेगा।

ठंड से बचने के लिए पहनें थर्मल

ठंड से बचने के लिए आप अपने लहंगे के नीचे थर्मल कैरी कर सकती हैं। ठंड से बचने का ये सबसे बेस्ट तरीका है। मार्केट में अलग-अलग पैटर्न, डिजाइन के थर्मल आसानी से मिल जाते हैं। आप अपने लहंगे के ब्लाउज और नेक डिजाइन के मुताबिक इन्हें चुन सकती हैं। बेस्ट बात है कि इसे हर तरह की आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। रात में फेरे के समय साड़ी के ब्लाउज पर आप इसे कैरी कर सकती हैं।

आउटफिट के फैब्रिक का रखें ध्यान

वेडिंग सीजन के दौरान स्टाइलिश दिखने के साथ ही ठंड से बचने के लिए आप अपने आउटफिट के फैब्रिक का भी ध्यान रखें। सर्दियों के लिए वेलवेट का कपड़ा सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसे में आप ठंड से बचने के लिए वेलवेट का लहंगा सेलेक्ट कर सकती हैं। इससे ठंड से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही वेलवेट फैब्रिक से बना लहंगा रॉयल लुक देता है, जिससे आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।

पश्मीना शॉल से लगाएं स्टाइल में चार चांद

सर्दी से बचने के लिए आप लहंगे के दुपट्टे के नीचे पश्मीना शॉल पिनअप कर सकती हैं। इससे आपको ठंड से राहत मिलेगी, साथ ही आपके स्टाइल में चार चांद लग जाएंगे। इसके लिए आप अपने लहंगे के मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट शेड में शॉल खरीद सकती हैं। इसके अलावा फेरों के समय भी साड़ी के पल्लू के साथ शॉल पिनअप कर के ठंड से आसानी से राहत पाई जा सकती है।

जैकेट वाला लहंगा लगेगा स्टाइलिश

अगर आपकी शादी ठंड के मौसम में हो रही है और आप अपने फैशन में बिना कोई कॉम्प्रोमाइज किए ठंड से भी खुद को बचाना चाहती हैं, तो अपने वेडिंग डे के लिए ऐसा लहंगा सेलेक्ट करें जिसमें जैकेटनुमा ब्लाउज का ऑप्शन हो। ये देखने में भी बहुत ही स्टाइलिश लगेगा, साथ ही ठंड से भी राहत देगा। इसके अलावा आप ऐसा आउटफिट भी सेलेक्ट कर सकती हैं, जो आपकी बॉडी को पूरी तरह से कवर कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें