टीचर्स डे पर लगना चाहती है सबसे ज्यादा सुंदर और स्टाइलिश, ऐसे होंगी तैयार तो देखती रह जाएंगी सहेलियां
- टीचर्स डे के खास मौके पर अगर आप भी अपनी टीचर का रोल प्ले करने जा रही हैं तो आपके मन भी भी कई सवाल होंगे की भला कैसे रेडी हुआ जाए। हर लड़की इस मौके पर सबसे खास दिखना चाहती है। आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ सिंपल टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप टीचर्स डे पर तैयार हो सकती हैं।
टीचर्स डे आने ही वाला है। ऐसे में आपने सारी तैयारियां एडवांस में शुरू कर दी होंगी। इस दिन अगर आप भी अपनी टीचर का रोल प्ले करने जा रही हैं तो सबसे पहले तो दिमाग में यही आ रहा होगा की किस तरह से तैयार हुआ जाए। क्या पहना जाए, कैसा मेकअप हो, कैसा हेयरस्टाइल हो और भी ढेर सारे सवाल। यकीनन स्कूल लाइफ में ये पल बहुत ही खास होता है। हर लड़की चाहती है कि वो इस स्पेशल दिन पर इतनी स्टाइलिश और सुंदर दिखे की हर कोई उसके लुक की तारीफ करे। तो चलिए आज हम आपके लिए कंप्लीट गाइड लेकर आए हैं। यकीन मानिए अगर ऐसे तैयार होकर स्कूल जाएंगी तो अपनी सहेलियों में सबसे ज्यादा खूबसूरत आप ही लगेंगी।
ऐसे करें कपड़ों का सिलेक्शन
टीचर्स डे के ऑकेशन के लिए एथनिक वियर को ही चूज करें। ये देखने में काफी क्लासी और एलिगेंट लगते हैं। आप साड़ी और सूट कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप थोड़े स्टाइलिश लुक के लिए इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स भी चूज कर सकती हैं। आउटफिट्स सिलेक्ट करते समय उनके फैकब्रिक,कलर और डिजाइन पर भी ध्यान दें। ज्यादा चटख रंग पहनने की जगह सॉफ्ट पेस्टल शेड्स सिलेक्ट करें। इसके अलावा फैब्रिक भी लाइट वेट हो तो कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बो बन जाएगा। अब्राही डिजाइन की बात तो ज्यादा मिटी, सितारों और हेवी एंब्रॉयडरी से बचें। सिंपल फ्लोरल पैटर्न और प्रिंट्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।
'नो मेकअप' मेकअप लुक रहेगा बेस्ट
कपड़ों के सिलेक्शन के बाद बारी आती है परफेक्ट मेकअप की। सही ढंग से किया गया मेकअप आपके ओवरऑल लुक को काफी एन्हांस कर देगा। आप इस स्पेशल ऑकेशन के लिए 'नो मेकअप' मेकअप लुक ऑप्ट कर सकती हैं। इसके लिए अपनी स्किन शेड के हिसाब से हल्का सा बीबी क्रीम या कंसीलर लगा लें। इसके बाद न्यूड शेड या लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगा लें। आंखों के लिए भी आप पिच शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेल्थी नेचुरल ग्लो के लिए हल्का सा सॉफ्ट पिंक ब्लश लगाएं। इसके साथ ही एथनिक लुक में बिंदी की मदद से चार चांद लगाना बिल्कुल ना भूलें।
मिनिमल एक्सेसरीज से करें लुक को कंप्लीट
अच्छे कपड़ों के साथ-साथ अच्छी ज्वैलरी होना भी बेहद जरूरी है। हालांकि इतना ध्यान रहे कि ज्यादा हेवी ज्वैलरी बिल्कुल भी ना कैरी करें। बड़ी हेवी इयररिंग्स की जगह आप छोटे हूप्स या ड्रॉप इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। ये आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। इसके अलावा इंडियन वियर के साथ छोटी-छोटी झुमकियाँ भी कैरी कर सकती हैं। गले के लिए एक छोटा सा पेंडेंट ले लें। हाथ में वॉच और एक ब्रेसलेट परफेक्ट रहेगा। इसके अलावा आप एक पर्स भी कैरी कर सकती हैं।
परफेक्ट हेयरस्टाइल देगा परफेक्ट लुक
हेयरस्टाइल पूरे लुक को बनाने और बिगाड़ने का काम करता है। इसलिए इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। बहुत ही हेवी हेयरस्टाइल और पोनी से बचें। आप एक सिंपल बन बना सकती हैं। इसके अलावा बालों को सॉफ्ट कर्ल और स्ट्रेट भी कर सकती हैं। हेयरस्टाइल को एन्हांस करने के लिए आप हेयर एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल मार्केट में आर्टिफिशियल फ्लॉवर और पर्ल वाले क्लिप्स और क्लचर मिलते हैं। इनकी मदद से बालों को सुंदर लुक दिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।