15 अगस्त पर जा रहीं ऑफिस तो ऐसे हों तैयार, स्टाइलिश लुक के साथ दिखेगी देशप्रेम की झलक
- इंडिपेंडेंस डे पर ऑफिस जा रही हैं तो स्पेशल तरीके से तैयार होना बनता है। इस खास मौके पर क्यों ना कुछ ऐसा लुक कैरी किया जाए जो देखने में स्टाइलिश तो लगे ही, साथ ही हमारे देशप्रेम को भी जाहिर करे। तो चलिए इसी से रिलेटेड कुछ टिप्स जानते हैं।
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस; ये वो दिन है जब हर भारतवासी गर्व से अपने भारतीय होने को सेलिब्रेट करता है। अपने देशप्रेम को खुलकर सबके सामने जाहिर करता है। इस दिन को स्कूल और ऑफिस में धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में अगर आप ऑफिस जा रही हैं या स्कूल में टीचर हैं, तो कुछ स्पेशल तरीके से तैयार होना तो बनता है। कुछ इस तरह कि जिसे देखते ही आपके देशप्रेम की झलक मिले, साथ ही बेहद स्टाइलिश भी लगे। तो चलिए आज हम आपके लिए कुछ आउटफिट और मेकअप आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप इंडिपेंडस डे सेलिब्रेशन के खास मौके पर कैरी कर सकती हैं।
एथनिक लुक के साथ करें एक्सपेरिमेंट
स्वतंत्रता दिवस जैसे फेस्टिवल्स के लिए एथनिक लुक्स बेस्ट रहते हैं। आप सूट, साड़ी या लॉन्ग स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही इंडो-वेस्टर्न लुक भी परफेक्ट रहेंगे। हालांकि एथनिक में भी थोड़ा सा डिफरेंट टच एड करना ना भूलें। तिरंगे के रंगों वाले कपड़ों को मिक्स एंड मैच कर के पहनें। अगर व्हाइट कुर्ता है तो ग्रीन लेगिंग और रेड दुप्पटा कैरी करें। अगर आपके पास इस तरह के आउटफिट नहीं हैं तो आप मार्केट से तिरंगे वाला दुपट्टा खरीद सकती हैं। ये हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छा लगता है।
स्पेशल ज्वैलरी से बनाएं लुक को खास
किसी भी लुक को एन्हांस करना हो तो ज्वैलरी से बेस्ट कुछ नहीं। इंडिपेंडेंस डे लुक को स्पेशल बनाने के लिए भी आप ज्वैलरी का यूज कर सकती हैं। इसके लिए आप तिरंगे के तीन रंगों वाली ज्वैलरी वियर कर सकती हैं। केसरिया, हरी और सफेद रंग की चूड़ियां या कड़े, इयरिंग्स और हेयर एक्सेसरीज से ओवरऑल लुक को निखारा जा सकता है। इसके अलावा तिरंगे वाले स्कार्फ और ब्रॉच भी काफी सुंदर लुक देंगे।
मेकअप रखें ऐसा कि दिखे देशप्रेम की झलक
कपड़े और ज्वैलरी के अलावा मेकअप भी ओवरऑल लुक को एन्हांस करने में बेहद इंपोर्टेंट रोल निभाता है। आप अच्छे से मेकअप के जरिए अपने लुक को और ज्यादा खास बना सकती हैं। इंडिपेंडेंस डे स्पेशल मेकअप के लिए आप तिरंगे के रंगों का इस्तेमाल अपनी आईशैडो के तौर पर कर सकती हैं। इसके अलावा विंग्ड आईलाइनर से विंटेज लुक मिलेगा। ओवरऑल मेकअप सिंपल रखें। आप तिरंगे के रंगों वाली नेलपेंट भी कैरी कर सकती हैं।
एथनिक फुटवियर करें कैरी
फुटवियर को भले ही हम हल्के में ले लेते हों लेकिन हमारे लुक को बनाने और बिगाड़ने में इनका भी अहम रोल होता है। अगर आउटफिट के अकॉर्डिंग सही फुटवियर ना पहनी जाए तो अच्छे से अच्छे लुक में भी फीकापन लगने लगता है। ऐसे में अगर आप एथनिक आउटफिट कैरी कर रही हैं तो जूती और मोजरी अच्छी चॉइस है। आजकल कलरफुल बीड्स और पैटर्न वाली जूतियां काफी ट्रेंड में हैं। आप ऐसा ही कुछ ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा फॉर्मल पहन रही हैं तो कैजुअल शूज और सैंडल्स बेस्ट रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।