Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनStyling Tips to Hide Love Handles while wearing saree for perfect slim figure
साड़ी में लव हैंडल्स दिखते हैं? परफेक्ट फिगर के लिए अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स

साड़ी में लव हैंडल्स दिखते हैं? परफेक्ट फिगर के लिए अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स

संक्षेप: अगर आपको भी साड़ी में अनकंफर्टेबल महसूस होता है क्योंकि आपके लव हैंडल्स ज्यादा विजिबल होते हैं, तो ये स्टाइलिंग टिप्स आपके लिए हैं। इन्हें अपनाकर आप कॉन्फिडेंटली साड़ी वियर कर सकती हैं।

Wed, 16 July 2025 03:26 PMAnmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

साड़ी पहनना हर उम्र की महिलाओं को पसंद होता है। ये हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है, बस जरूरत होती है सही स्टाइलिंग की। खासतौर से जिन महिलाओं का वजन थोड़ा ज्यादा होता है, उन्हें साड़ी में थोड़ा अनकंफर्टेबल फील होता है। उनकी शिकायत होती है कि साड़ी में वो ज्यादा मोटी दिखती हैं। उनके लव हैंडल्स ज्यादा विजिबल होते हैं, जो पूरी स्टाइलिंग को खराब कर देते हैं। यहां हम आपको कुछ फैशन हैक बता रहे हैं, जो आपकी इस प्रॉब्लम को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। इन स्टाइलिंग टिप्स की मदद से आप साड़ी में कॉन्फिडेंट फील करेंगी और आपका ओवरऑल लुक भी काफी ग्रेसफुल लगेगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शेपवियर पेटीकोट पहनें

अगर आपको लगता है कि आप साड़ी में ज्यादा मोटी लगती हैं और आपके लव हैंडल भी ज्यादा विजिबल होते हैं, तो ट्रेडिशनल पेटीकोट की जगह शेपवियर पहन सकती हैं। शेपवियर पेटीकोट बेली और वेस्ट को डिफाइन करते हैं, जिससे फैट कम लगता है। ये पेटीकोट साड़ी के फॉल को भी मेंटेन करते हैं और ओवरऑल लुक भी काफी स्मूद आता है।

ब्लाउज से करें स्मार्ट कवर-अप

वेस्ट पर ज्यादा फैट दिखता है, तो ब्लाउज का सही डिजाइन पिक कर के आप उसे स्मार्ट कवर-अप कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज पीस चुनें जो वेस्ट के पास कवरेज देते हैं, जिससे आपके लव हैंडल्स नेचुरली हाइड हो जाएं। वेस्ट लैंग्थ जैकेट, पेप्लम ब्लाउज या अंगरखा पैटर्न ब्लाउज, बेस्ट रहेंगे। ये आपको अलग हटकर एक स्टेटमेंट लुक भी देंगे।

बेल्ट के साथ क्रिएट करें इल्यूजन

आजकल साड़ी के साथ बेल्ट वियर करना एक फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। ये हैक आपको स्लिम लुक देने में भी मदद कर सकता है। साड़ी के पल्लू के ऊपर जब आप बेल्ट वियर करती हैं, तो वो आपकी वेस्टलाइन को डिफाइन करता है और लव हैंडल्स नेचुरली हाइड हो जाते हैं। अपनी चॉइस के मुताबिक आप लेदर बेल्ट, एंब्रायडरी या फैब्रिक वाली बेल्ट चूज कर सकती हैं। इसे सेंटर में वियर करें ताकि साइड बल्ज नेचुरली कम लगेंगे।

ये साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल ट्राई करें

लव हैंडल्स को हाइड करने के लिए आप साड़ी ड्रेपिंग का एक हैक भी ट्राई कर सकती हैं। ड्रेपिंग एक्सपर्ट हीना गेहानी ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस हैक को साझा किया है। इसके लिए अपने पल्लू को घुमाते हुए अपनी राइट साइड की तरफ ले आएं। अब इसे पिन की मदद से सिक्योर कर लें। अब पल्लू की प्लीट्स बनाएं और इसे पिन की मदद से शोल्डर पर सिक्योर कर लें। लूज फैब्रिक पर भी सेफ्टी पिन लगाएं। ये ड्रेपिंग स्टाइल ना सिर्फ आपके लव हैंडल्स को हाइड करेगा बल्कि आपकी साड़ी की शेप भी काफी सुंदर आएगी।

Anmol Chauhan

लेखक के बारे में

Anmol Chauhan
अनमोल चौहान लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें लिखती हैं। अनमोल नोएडा की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। अनमोल को उपन्यास पढ़ना और कविता लिखना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।