Style Tips: हमेशा अट्रैक्टिव और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो इन 5 कलर की साड़ी जरूर पहनें
त्योहारों के सीजन में अगर आप घर या बाहर हर जगह अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो इन 5 कलर की साड़ियों को जरूर पास में रखें।
महिलाओं के मन में अक्सर सवाल रहता है कि आखिर रोजाना के कपड़ों में भी कैसे अट्रैक्टिव दिखा जाए। तो इसका जवाब है राइट कलर काम्बिनेशन। अपनी स्किन के मुताबिक अगर आप कुछ कलर काम्बिनेशन को पहनती हैं तो बिना किसी एक्स्ट्रा एफर्ट के ही खूबसूरत नजर आएंगी। अपनी आलमारी में इन 5 कलर की साड़ियों को जरूर रखें। जिसे आप किसी भी मौके पर पहनकर खूबसूरत नजर आएंगी।
ऑरेंज कलर
ऑरेंज कलर के कई सारे शेड्स आसानी से मिल जाते हैं। आप अपनी रंगत के हिसाब से ऑरेंज कलर की साड़ी को चुनें और पहनें। आरेंज कलर कई सारे मौकों पर फिट बैठती है। शादी,पार्टी से लेकर फेस्टिवल, पूजा जैसे मौकों पर अट्रैक्टिव दिखने के लिए ऑरेंज कलर की साड़ी जरूर पास रखें।
पेस्टल पिंक
पेस्टल पिंक या बेबी पिंक कलर की साड़ी को वॉर्डरोब में जरूर रखें। पिंक कलर का ये शेड महिलाओं पर खूब जंचता है और ज्यादातर मौकों पर परफेक्ट नजर आता है। फिर चाहे आप किसी ऑफिस पार्टी के लिए रेडी हो रही हों या फिर वेडिंग पार्टी में। बस साड़ी की वैराइटी का ध्यान जरूर रखें।
सिल्वर ग्रे
सिल्वर ग्रे कलर को क्लासी कलर्स में गिना जाता है। अगर आप क्लासी, रिच और सोबर लुक चाहती हैं तो सिल्वर ग्रे कलर की साड़ी को जरूर पहनें।
पीला कलर
पीले कलर के कुछ शेड्स भी स्किन टोन के हिसाब से अगर चुने जाएं तो वो खूबसूरत लगते है। त्योहार या डेली वियर में पीले कलर की साड़ी अट्रैक्टिव लुक देगी।
ब्लैक कलर
अगर आप गॉर्जियस, स्लिम और ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो ब्लैक कलर की साड़ी को जरूर पास रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।