चेहरे के शेप के हिसाब से चुनें नेकलाइन, हमेशा दिखेंगी गॉर्जियस
Find Perfect Blouse Neckline That Suits Your Face Shape: चेहरे के शेप के हिसाब से अपने लिए ब्लाउज की नेकलाइन बनवाएं। जिससे हर बार आप गॉर्जियस और अट्रैक्टिव दिखें।

ब्लाउज हो या फिर सूट, अगर आप एथनिक वियर में हमेशा स्मार्ट और अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो अपने फेस शेप का जरूर ध्यान रखें। चेहरे के शेप के हिसाब से अगर नेकलाइन को चुनेंगी तो ना केवल लुक अट्रैक्टिव दिखेगा। बल्कि आपकी बॉडी भी स्लिम और परफेक्ट नजर आएगी। जानें कौन से फेस शेप पर कौन सी नेकलाइन गॉर्जियस लुक देगी।
राउंड शेप
अगर आपका फेस राउंड शेप में हैं तो ऐसे चेहरे पर वी या स्क्वेअर शेप नेकलाइन परफेक्ट दिखती है।
हार्ट शेप
हार्ट शेप के चेहरे पर ज्यादातर वी शेप नेकलाइन ज्यादा अट्रैक्टिव दिखती है। लेकिन राउंड शेप नेकलाइन के ब्लाउज भी महिलाएं पहन सकती हैं।
ओवल शेप चेहरा
चेहरे का शेप ओवल है तो ऐसे चेहरे की बॉडी पर ऑफ शोल्डर और स्कूप नेकलाइन ज्यादा खूबसूरत दिखती है।
डायमंड शेप
डायमंड शेप का चेहरा है तो ऐसे फेस पर राउंड नेक ब्लाउज काफी ज्यादा गॉर्जियस दिखते हैं।
स्केवअर शेप
चौकोर शेप के चेहरे पर स्वीटहार्ट और प्रिंसेस कट नेकलाइन काफी ज्यादा खूबसूरत दिखेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।