बोहो लुक में जरूरी होता है बैग, जानिए कैसे करें आउटफिट्स के साथ स्टाइल
Tips To Style Boho Bags: किसी भी लुक को अपनाने के लिए छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। बोहो लुक को फॉलो करने के लिए बैग जरूरी है। देखिए, अलग आउटफिट के साथ बैग्स कैसे स्टाइल करें।
लड़कियां अलग-अलग तरह के लुक्स को ट्राई करना पसंद करती है। गर्मियों में बोहो लुक को पसंद किया जाता है। बोहो स्टाइल ज्यादातर बोहेमियन जीवनशैली और हिप्पी संस्कृति से प्रेरित है। ये स्टाइलिंग बहुत ज्यादा फेमस है। ज्यादातर महिलाएं इस स्टाइलिग को पसंद करती हैं क्योंकि यह उन्हें अपने कपड़ों में आरामदायक महसूस करता है। बोहो स्टाइलिंग में कपड़ो के रंग और साइज पर ध्यान दिया जाता है। इसके साथ हेयरस्टाइल और जूलरी भी कैरी की जाती हैं। वहीं जो सबसे खास होता है वह है बोहो बैग। अलग अलग तरह की आउटफिट चुनते समय आपको सही बोहो बैग का चुनाम करना चाहिए। देखिए, बोहो स्टाइलिंग के लिए कैसे चुनें बैग-
जींस के साथ कैरी करें ओवर साइज बैग
जींस के साथ बड़े साइज वाले मिरर और धागे के वर्क वाले बैग अच्छे लगते हैं। बोहो स्टाइल पसंद करने वाले लोग ओवर साइज बैग को जींस के साथ कैरी करें। जींस के साथ अगर इस बैग को कैरी कर रही हैं तो इसके साथ एक डीप वी नेक टॉप को कैरी करें।
कुर्ती के साथ स्टाइल करें बोहो पोटली बैग
एथनिक लुक में बोहो स्टाइस को अच्छी तरह से अपना सकते हैं। कुर्ती के साथ सिल्वर जूलरी ब्लैक बिंदी और हेयरस्टाइल अच्छा लगता है। लुक को कम्पलीट करने के लिए आप एक पोटली बैग को साथ में लें। ये बैग लुक में चार चांद लगा देगा।
लॉन्ग ड्रेस के साथ फ्लैप बैग्स
एक लोग ड्रेस को कैरी करने के बाद सोच रही हैं कि कैसा हैंड बैग लें तो बिना किसी कंफ्यूजन के फ्लैप बैग खरीद लें। इस तरह के फ्लैप वाले क्लच स्टाइल बैग्स लुक को इंहेंस कर सकते हैं। धागे, शीशे और क्रोशिया स्टाइल में ये बैग आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।