फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनवलीमा की दावत में होना है रेडी तो ऐसे लुक्स आएंगे काम, देखकर लें टिप्स

वलीमा की दावत में होना है रेडी तो ऐसे लुक्स आएंगे काम, देखकर लें टिप्स

Style Tips: वलीमा की दावत में शामिल होना है तो गौहर खान-हिना खान के इन देसी लुक को देखकर इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे तैयार होंगी तो स्टाइलिश के साथ ही बिल्कुल ट्रेंडी लुक मिलेगा और सब तारीफ करेंगे।

वलीमा की दावत में होना है रेडी तो ऐसे लुक्स आएंगे काम, देखकर लें टिप्स
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 30 Sep 2023 03:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मुस्लिम शादियों में निकाह के बाद वलीमा की दावत दी जाती है। जिसमे रिश्तेदार और फ्रेंड्स शामिल होते हैं। अगर आप आने वाले वेडिंग सीजन में वलीमा की दावत में शामिल होना चाहती हैं। लेकिन कैसे तैयार हो? इस बात को लेकर कंफ्यूजन है तो गौहर खान से लेकर हिना खान के इन स्टाइलिश लेकिन देसी लुक को ट्राई कर सकती हैं। कपड़ों से लेकर ज्वैलरी को चुनने के लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगी। 

गौहर खान का शरारा
गौहर खान अक्सर ट्रेडिशन लुक को फॉलो करते दिखती हैं। प्रेग्नेंसी के बाद तेजी से वजन घटाने की वजह से उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। वजन घटाने के बाद अब वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने ब्यूटीफुल लुक्स की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ब्लू कलर के शरारे में रेडी गौहर का लुक वलीमा पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा है। जिसे उन्होंने हैवी ईयररिंग्स और मरून शेड की लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है। 

अनारकली कुर्ते की ये डिजाइन है ट्रेंडी
अनारकली कुर्ते की ये डिजाइन इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। तो आप वलीमा पार्टी के लिए ऐसे प्रिंटेड कुर्ते और सलवार को ट्राई कर सकती हैं। जिसके साथ ज्वैलरी पीस को पहनना ना भूलें। साथ में गौहर खान की तरह स्लीक लो बन आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा।

हिना खान का व्हाइट कुर्ता
सफेद रंग हर मौके पर खूबसूरत दिखता है। चिकनकारी और सिल्वर धागों से तैयार हिना का ये गाउन वलीमा पार्टी की जान बना देगा। मोतियों की ज्वैलरी और बालों को समेटें हिना ने इस आउटफिट को बेरी शेड की लिपस्टिक के साथ पेयर किया है। जो उन्हें परफेक्ट लुक देने के लिए काफी दिख रही है। 

हिना का प्रिंटेड सूट
हिना खान स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं। जो हर बार अपने गॉर्जियस लुक से लोगों को फैन बनाती हैं। अनारकली डिजाइन के इस प्रिंटेड कुर्ते को हिना ने चोकर नेकपीस के साथ पेयर किया है। वहीं दुपट्टे को लेने का ये स्टाइल ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों ही दिख रहा है। तो अगर आप वलीमा पार्टी के लिए जाने वाली हैं तो इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें