फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनSushmita Sen Saree: सुष्मिता सेन ने पहनी 19 साल पुरानी साड़ी, आप भी इन तरीकों से कर सकती हैं रिपीट

Sushmita Sen Saree: सुष्मिता सेन ने पहनी 19 साल पुरानी साड़ी, आप भी इन तरीकों से कर सकती हैं रिपीट

How To Wear Old Saree: सुष्मिता सेन ने अपनी करीब 19 साल पुरानी साड़ी को रिपीट किया। अगर आप मां की या खुद की पुरानी साड़ी को पहनना चाहती हैं तो इन स्मार्ट तरीकों से आराम से दोबारा पहन सकती हैं।

Sushmita Sen Saree: सुष्मिता सेन ने पहनी 19 साल पुरानी साड़ी, आप भी इन तरीकों से कर सकती हैं रिपीट
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 03:14 PM
ऐप पर पढ़ें

सुष्मिता सेन चर्चा में हैं। वजह है उनकी 19 साल पुरानी साड़ी। सुनकर चौंक गए ना? शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में ब्वॉयफ्रेंड संग पहुंची सुष्मिता सेन ने करीब 19 साल पुरानी साड़ी को रिपीट किया। दरअसल, कॉफी विद करन के पहले सीजन में संजय दत्त के साथ पहुंची सुष्मिता सेन ने बीज कलर की साड़ी को पहना था। नेट फैब्रिक की इस साड़ी पर सिल्वर बॉर्डर और वर्क किया गया था। जिसे सुष्मिता ने स्लीवलेस डिजाइन के ब्लाउज के साथ कैरी किया था। वहीं एक बार फिर वो इस साड़ी को रिपीट करते दिखीं। 

19 साल बाद साड़ी को किया रिपीट
2005 में आए कॉफी विद करन के पहले सीजन में सुष्मिता सेन ने पहनी साड़ी को एक बार फिर कैरी किया था। जिसके साथ वो फुल स्लीव ब्लाउज को पहनें नजर आईं। अगर आप भी अपनी किसी पुरानी साड़ी को पहनना चाहती हैं। या मां की साड़ी को पहनने की सोच रही हैं। तो इन स्मार्ट तरीकों से कैरी कर सकती हैं। जानें बिना ब्लाउज के साड़ी को किस तरह से कैरी करें।

फिटिंग शर्ट
अगर आपके पास ब्लैक या व्हाइट फिटिंग शर्ट है तो इसे साड़ी के साथ पहनकर स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। बस इसे पहनते समय ऊपर की दो तीन बटन खोल दें। जिससे साड़ी के साथ नेकलाइन उभरकर दिखे और आपका लुक स्टाइलिश नजर आए।

फिटिंग टॉप
अगर साड़ी के कंट्रास्ट कलर या मिलते-जुलते कलर का आपके पास टॉप है। जिसकी फिटिंग आपको पसंद हो उसे साड़ी के साथ पहनें। ये आपको स्टाइलिश लुक देगा और बिना ब्लाउज पहने भी आप खूबसूरत लगेंगे।

लांग कुर्ती
अगर आपके पास कमर तक वाली कुर्ती है तो उसे साड़ी के साथ पहन सकती हैं। हैवी एंब्रायडरी या फिर सिंपल डिजाइन की कुर्ती साड़ी के साथ मिक्स एंड मैच करें। 

स्वेटर के साथ करें मैच
ठंड के मौसम में भी अगर आपके साथ कभी ब्लाउज ना होने की प्रॉब्लम हो तो साड़ी को स्वेटर के साथ कैरी कर सकती हैं। ये गॉर्जियस लुक देगा।

(फोटो: इंस्टाग्राम)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें