घर के छोटे से फंक्शन में हर किसी की निगाहें आप पर होंगी, जब चुनेंगी इस हसीना की तरह आउटफिट
नवरात्रि के दिन चल रहे हैं ऐसे में घरों में पूजा-पाठ के साथ पार्टी भी ऑर्गनाइज की जाती है। इस तरह के फंक्शन में रेडी होने के लिए अदिति राव हैदरी के इन ट्रेडिशनल ड्रेसेज को रीक्रिएट कर सकती हैं।

फेस्टिवल सीजन में अक्सर घर में रिलेटिव्स का आना-जाना लगा रहता है। कई बार छोटी पार्टी, पूजा या गेट-टुगेदर भी होते हैं। ऐसे में अक्सर कपड़ों को लेकर कन्फ्यूजन हो जाता है कि वो खूबसूरत भी हो, स्टाइलिश भी दिखें और पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ आप उसमे ओवर ड्रेस ना लगें। अगर आप घर में रखी छोटी पार्टी के लिए ट्रेडिशनल, कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक की तलाश में हैं तो एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के लुक्स को फॉलो कर सकती हैं। रॉयल लुक से फैंस को इंप्रेस करने वाली अदिति के ज्यादातर आउटफिट ट्रेडिशनल और काफी खूबसूरत होते हैं। तो चलिए देखें ऐसे ही तीन लुक्स जिन्हें आप जरूर नेक्स्ट टाइम रीक्रिएट करना चाहेंगी।

इंडो वेस्टर्न जंपसूट
अगर आप साड़ी या हैवी दुपट्टा लेने में अनकंफर्टेबल फील करती हैं तो घर की पूजा या छोटे फंक्शन में इस तरह के इंडो-वेस्टर्न जंपसूट को चुन सकती हैं। ब्रोकेड या सिल्क फैब्रिक पैटर्न पर आप जंपसूट को टेलर से कस्टमाइज करवा सकती हैं। साथ में आप फंकी ज्वैलरी के साथ पेयर करें। ये काफी स्टाइलिश और खूबसूरत और मिनिमम लुक देगा।

पलाजो सेट
पलाजो सेट काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं लेकिन इसे आप थोड़ा सा सिंपल और एथिनिक लुक दे सकती हैं। अदिति राव हैदरी ने फ्लेयर पलाजो के साथ शार्ट कुर्ती को पेयर किया है। जिसकी अंगरखा स्टाइल डिजाइन काफी खूबसूरत और स्टाइलिश दिख रही है। बिना दुपट्टे के घर के किसी भी फंक्शन में आप इस लुक को कैरी कर सकती हैं।

अनारकली सूट
अनारकली सूट के नाम पर अक्सर बहुत ही हैवी ढेर सारी कली वाला लांग कुर्ता याद आता है। लेकिन अगर आप अनारकली कुर्ते में भी मिनिमम लुक चाहती हैं तो इस तरह से सिलवाएं। फ्लोरल पैटर्न और ब्राइट गुलाबी कलर का अदिति राव हैदरी का ये अनारकली कुर्ता काफी इंट्रेस्टिंग दिख रहा है। इसे आसानी से रीक्रिएट कर आप खूबसूरत दिख सकती हैं।
ये भी पढ़े- हल्की हैं आईब्रो, तो उन्हें नेचुरली ग्रो करने में मदद करेंगी ये 5 इफेक्टिव होम रेमेडीज