श्रद्धा कपूर ने साड़ी संग पहना कुछ ऐसा जमकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले-जल्दबाजी में ब्लाउज भूल गई
Jio World Plaza Opening: जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल की ओपनिंग में एक्ट्रेसेज का स्टाइलिश लुक देखने को मिला। वहीं श्रद्धा कपूर भी इस इवेंट में साड़ी पहनकर पहुंची। लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर दिया।

श्रद्धा कपूर अपने एलिगेंट फैशन की वजह से फैंस की चहेती बनी रहती हैं। अक्सर उन्हें कंफर्टेबल जींस और टॉप में स्पॉट किया जाता है। लेकिन लगता है उनका फैशन को लेकर नया एक्सपेरिमेंट फैंस को पसंद नहीं आया। जियो वर्ल्ड प्लाजा के लांच बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज और एक्ट्रर्स ने अपने फैशनेबल अंदाज में एंट्री ली। वहीं श्रद्धा कपूर लांच के मौके पर साड़ी पहनकर पहुंची। जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके लुक को जमकर ट्रोल किया।
साड़ी के साथ बना ब्लेजर
श्रद्धा कपूर जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी में बाकी बी टाउन हसीनाओं की तरह ही सजधज कर पहुंची थीं। हालांकि उनका फैशन गेम सोशल मीडिया यूजर्स को जरा भी इंप्रेस नहीं कर पाया। दरअसल. इस लांच के मौके पर जहां बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेसेज काफी ग्लैमरस लुक को कैरी किए दिख रही थीं। वहीं श्रद्धा कपूर ने लाल रंग की सिल्क की साड़ी को चुना था। जिस पर लहरिया जरी वर्क किया गया था। वहीं साड़ी के साथ ब्लैक कलर के क्रॉप ब्लेजर को श्रद्धा ने पेयर किया था।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
श्रद्धा कपूर के साड़ी संग ब्लैक ब्लेजर वाले लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया है-लगता है जल्दी में ब्लाउज भूल गई कोट पहनकर आ गई। वहीं एक यूजर ने लिखा है-ये क्या पहन लिया श्रद्धा?
