कटआउट ड्रेस में मरमेड लग रहीं रकुल प्रीत सिंह, बीच वेकेशन पर दिखा गॉर्जियस लुक
Rakul Preet Singh Hot Look: मालदीव में छुट्टियां मना रहीं रकुल प्रीत सिंह अपनी फोटोज से फैंस को इंप्रेस कर ले रही हैं। बिकनी के बाद उनकी टाइट फिटिंग ड्रेस में फोटोज अट्रैक्टिव दिख रही हैं।

रकुल प्रीत सिंह इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंज्वॉय कर रही हैं। वहीं अपने हॉट लुक से फैंस को इंप्रेस भी कर रही हैं। बिकनी से लेकर बीचवियर में उनका लुक काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है। वहीं लेटेस्ट फोटोज में रकुल हॉट ऑरेंज शेड की कटआउट ड्रेस को पहनकर रेडी हैं। जिसमे उनकी स्लिम फिगर फैंस को दीवाना बना रही है।

ऑरेंज कट आउट ड्रेस में दिखीं मरमेड
रकुल प्रीत सिंह ने फैंस के लिए समुंदर किनारे से फोटोज शेयर की हैं। जिसमे वो ब्राइट ऑरेंज कलर की कटआउट ड्रेस में रेडी है। जिसकी हॉल्टर नेक डिजाइन और साइड स्लिट इसे और भी ज्यादा सेक्सी लुक दे रही है। वहीं गोल्डन ईयररिंग्स और उड़ते बाल रकुल को और भी ज्यादा गॉर्जियस बना रहे हैं।

प्रिंटेड जंपसूट है स्टाइलिश
बीच वेकेशन के लिए रकुल प्रीत सिंह का स्टाइल इंस्पायरिंग है। हॉल्टर नेक डिजाइन के इस प्रिंटेड जंपसूट में वो काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं। जिसे लड़कियां जरूर रीक्रिएट कर सकती हैं। हाई स्लीक बन, गोल्डन हूप्स और रिस्ट वॉच सिंपल एलिगेंट लुक देने के लिए काफी है।