फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनCurvy Figure: कर्वी फिगर है तो वेस्टर्न ड्रेस पहनने के लिए मृणाल ठाकुर के लुक से लें टिप्स

Curvy Figure: कर्वी फिगर है तो वेस्टर्न ड्रेस पहनने के लिए मृणाल ठाकुर के लुक से लें टिप्स

Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर की तरह पियर शेप बॉडी की मालकिन हैं तो वेस्टर्न ड्रेसेज पहनते समय इन टिप्स को याद रखें। इससे आप खूबसूरत दिखेंगी बल्कि बॉडी भी परफेक्ट नजर आएगी। मृणाल ठाकुर से लें टिप्स।

Curvy Figure: कर्वी फिगर है तो वेस्टर्न ड्रेस पहनने के लिए मृणाल ठाकुर के लुक से लें टिप्स
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 03 Nov 2023 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन महिलाओं की फिगर ज्यादातर पियर शेप या कर्वी होती है। जिसकी वजह से उन्हें वेस्टर्न ड्रेसेज पहनने में झिझक महसूस होती है। लेकिन अगर पियर शेप बॉडी पर सोच-समझकर कपड़े पहने जाएं तो वेस्टर्न ड्रेस में भी खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर पियर शेप बॉडी की मालकिन हैं और काफी स्टाइल के साथ वेस्टर्न ड्रेसेज कैरी करती हैं। जिसे देखकर आप भी स्टाइल टिप्स ले सकती हैं। 

पियर शेप बॉडी कैसी होती है
पियर शेप बॉडी में बस्ट एरिया छोटा और हिप साइज बड़ा होता है। साथ ही वेस्ट लाइन इनकी बड़ी होती है। ऐसी फिगर में लोअर बॉडी पार्ट अपर बॉडी पार्ट से काफी ज्यादा हैवी होता है। 

टॉप्स पर करें इन्वेस्ट 
अगर आप पियर शेप बॉडी की मालकिन हैं तो ब्यूटीफल और डिजाइनर टॉप्स पर इनवेस्ट करें। जिसमे फ्रिल से लेकर खूबसूरत पैटर्न टॉप पर हों। जिससे कि सारा ध्यान अपर बॉडी पार्ट पर रहे।

डार्क कलर के बॉटम चुनें
जब भी जींस, ट्राउजर, स्कर्ट जैसे बॉटम वियर चुनें तो कलर थोड़ा डार्क रखें। इससे हिप का साइज कम लगने का इल्यूशन होगा।

स्लीव के साथ करें एक्सपेरिमेंट
पियर शेप बॉडी पार्ट्स का अपर बॉडी पार्ट्स कम होता है। इसलिए आप आसानी से पैडेड शोल्डर, फुल स्लीव, ऑफ शोल्डर डिजाइन के ड्रेसेज को चुनें। जिसमे सारा अट्रैक्शन अपर बॉडी पार्ट्स की तरफ हो। 

चुनें सही शेप के बॉटम वियर
पियर शेप बॉडी है तो वाइड कट, बूट कट, फ्लेयर्ड और सिगरेट पैंट्स को चुनें। साथ ही ध्यान रखें कि बॉटम वियर बिल्कुल टाइट फिटिंग के हो। लूज फिटिंग बॉटम हिप साइज को और बड़ा दिखाते हैं। 

रैप ड्रेसेज चुनें
मृणाल ठाकुर की तरह कमर पर रैप डिजाइन की ड्रेसेज या स्कर्ट को चुनें। इससे कमर के पास इल्यूशन इफेक्ट पैदा होता है और हिप का साइज कम दिखता है। 

ए लाइन ड्रेसेज
टाइट फिटिंग की ड्रेसेज चुनने के बजाय हमेशा ए लाइन स्कर्ट या ड्रेस को चुनें। या फिर फ्लेयर्ड डिजाइन की ड्रेसेज भी हैवी हिप वाली बॉडी पर परफेक्ट दिखती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें