फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनBackless Blouse: बैकलेस ब्लाउज की ये डिजाइन देखना ना भूलें, पूरे लुक को बना देंगी गॉर्जियस

Backless Blouse: बैकलेस ब्लाउज की ये डिजाइन देखना ना भूलें, पूरे लुक को बना देंगी गॉर्जियस

Backless Blouse Design: वेडिंग सीजन में अपने साड़ी या लहंगे के लिए ब्लाउज की डिजाइन खोज रही हैं तो इन बैकलेस डिजाइन को चुन सकती हैं। जाह्नवी कपूर- करिश्मा कपूर के ये ब्लाउज डिजाइन अट्रैक्टिव हैं।

Backless Blouse: बैकलेस ब्लाउज की ये डिजाइन देखना ना भूलें, पूरे लुक को बना देंगी गॉर्जियस
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 17 Nov 2023 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है। इसके साथ ही महिलाएं शादी में शरीक होने की भी तैयारियों में लगी होंगी। वेडिंग फंक्शन में ज्यादातर एथिनिक कपड़ों को ही पहनना पसंद करती हैं। शादी में लहंगा या साड़ी पहनने वाली हैं तो इस डिजाइन के बैकलेस ब्लाउज आपके लुक को खूबसूरत और गॉर्जियस बनाएंगे। तो मास्टर जी अपने ब्लाउज सिलने के लिए देने से पहले इन बैकलेस डिजाइन को जरूर देख लें।

डायमंड शेप बैकलेस
जाह्नवी कपूर का ये डायमंड शेप बैकलेस ब्लाउज काफी स्टाइलिश है। साथ ही देखने में ग्रेसफुल भी लग रहा है। तो अगर आप अपनी साड़ी वाले लुक को अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो इस डायमंड शेप ब्लाउज की बैक डिजाइन को चुन सकती हैं। 
 

बैक पर लगाएं बकल
सिंपल डीप बैक डिजाइन वाले ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप अहाना कुमार के ब्लाउज की तरह बकल लगवा सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश दिखेगा। हालांकि इस ब्लाउज की बैक पर ये डिजाइन स्लीवलेस या फुल स्लीव के साथ ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगी।

राउंड शेप बैकलेस डिजाइन
करिश्मा कपूर का ये राउंड शेप बैकलेस डिजाइन काफी स्टाइलिश दिख रहा है। आप चाहें तो इस तरह के ब्लाउज को बनवा सकती हैं। इसे आप हाई बन के साथ फ्लांट करें। इससे लुक काफी अट्रैक्टिव दिखता है। इन दिनों टिश्यू फैब्रिक की साड़ी काफी ज्यादा ट्रेंड में है। जिसके साथ इन बैकलेस डिजाइन के ब्लाउज को चुनकर गॉर्जियस लुक पाया जा सकता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें