Navratri Jewellery: गरबा और डांडिया नाइट्स पर दिखना है डिफरेंट? इस बार ट्राई करें ये जूलरी
Best Jewellery For Garba and Dandiya Nights: नवरात्रि पर इस बार गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए आपको कुछ अलग लुक क्रिएट करना है तो सही तरह की जूलरी को चुनना जरूरी है। इस बार ट्राई करें ये जूलरी-

नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस त्योहार के दौरान जगह-जगह पर गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जाता है। जहां महिला व पुरुष डांडिया करते हैं। इस दौरान हर कोई ट्रेडीशनल आउटफिट पहनना पसंद करता है। इस दौरान लोग अलग-अलग लुक ट्राई करते हैं। अगर आप किसी डिफरेंट लुक को क्रिएट करना चाहती हैं तो इन जूलरी को ट्राई कर सकते हैं।
माथा पट्टी दिखती है सुंदर- गरबा और डांडिया नाइट में अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए माथा पट्टी को जरूर पहनें। सिंपल लुक चाहती हैं तो हल्की जूलरी के साथ एक हैवी माथा पट्टी कैरी कर सकती हैं।
सिंपल कपड़ों संग ट्रेडिशनल लुक- गरबा नाइट्स के लिए लोग गुजराती और राजस्थानी पारंपरिक ड्रेस पहनी जाती है। हालांकि, कुछ लोग इस दौरान कुछ हल्के कपड़े पहनना चाहते हैं। ऐसे में आप कुछ लाइट वेट-प्रिंटेड ऑप्शन को चुन सकते हैं। सिंपल कपड़ों में डिफरेंट लुक के लिए ट्रेडिशनल जूलरी को पहनें। ये काफी अच्छी लगेगी और आपके लुक को भी खास बनाएंगी।
स्टाइलिश लुक के लिए सिल्वर जूलरी- आप ट्रेडिशनल लहंगा चोली के साथ ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर जूलरी को पहन सकते हैं। इस तरह का लुक काफी स्टाइलिश लगता है। आप दिल्ली के बाजारों में आसानी से इस तरह की जूलरी खरीद सकते हैं।
फूलों की जूलरी- गरबा-डांडिया नाइट्स के दौरान आप डिफरेंट लुक ट्राई करना चाहते हैं तो फूलों की जूलरी पहन सकती हैं। ये काफी अच्छी और सुंदर दिखती हैं।
शिल्पा शेट्टी के देसी लुक देख रह जाएंगे हैरान, डिजाइनर साड़ी में दिखती हैं बवाल
