फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनMiss Universe: स्विमसूट राउंड में बुर्का पहन रैंप पर उतर गईं मिस पाकिस्तान, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बना दिया इतिहास

Miss Universe: स्विमसूट राउंड में बुर्का पहन रैंप पर उतर गईं मिस पाकिस्तान, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बना दिया इतिहास

Miss Universe: साल 2023 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता कई मायनों में खास रही। ब्यूटी पीजेंट में कई सारी हिस्ट्री क्रिएट की गई। मिस पाकिस्तान एरिका रॉबिन ने स्विमसूट राउंड में बुर्का पहनकर रैंप वॉक किया।

Miss Universe: स्विमसूट राउंड में बुर्का पहन रैंप पर उतर गईं मिस पाकिस्तान, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बना दिया इतिहास
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 12:24 PM
ऐप पर पढ़ें

साल 2023 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता कई मायनों में खास थी। इस बार कई सारे रूल्स तोड़े गए और हिस्ट्री क्रिएट की गई। मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब निकारागुआ की शेनिस पालासिओस के हाथ लगा। जो कि निकारागुआ की पहली महिला मिस यूनिवर्स हैं। वहीं इस ब्यूटी पीजेंट के फाइनल राउंड में पहुंची मिस पाकिस्तान ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में नया इतिहास बनाया। दरअसल, मिस यूनिवर्स ब्यूटी पीजेंट में हर साल स्विमसूट राउंड होता है। जिसमे पाकिस्तानी मॉडल ने बिल्कुल अंदाज में रैंप वॉक किया और फाइनल टॉप 20 ब्यूटीज में अपनी जगह भी बनाई।

स्विमसूट राउंड में पहन लिया बुर्का
पाकिस्तान की तरफ से मिस यूनिवर्स में हिस्सा ले रहीं एरिका रॉबिन ने प्रतियोगिता में स्विमसूट राउंड में बुर्किनी पहनकर रैंप वॉक किया। गुलाबी रंग के सिर से पांव तक ढंके बुर्किनी में रेडी एरिका रॉबिन पूरे कॉन्फिडेस के साथ वॉक किया और मिस फाइनल राउंड में अपनी जगह भी बनाई।

कौन है मिस यूनिवर्स पाकिस्तान
एरिका रॉबिन, पाकिस्तान की तरफ से मिस यूनिवर्स ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा ले रही थीं। वो पाकिस्तान की मात्र 1 प्रतिशत क्रिश्चियन कम्यूनिटी का हिस्सा है। 

मिस नेपाल ने बनाई हिस्ट्री
पाकिस्तानी मॉडल की तरह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं मिस नेपाल ने भी ब्यूटी पेजेंट में इतिहास रचा। स्विम सूट राउंड में पहली प्लस साइज मॉडल के तौर पर एंट्री ली और फाइनल में जगह भी बनाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें