फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनMen's Style Tips: स्टार किड्स के फ्रेंड ओरी को देख कम हाइट वाले लड़के ले सकते हैं स्टाइल टिप्स, कैसे दिखें हैंडसम?

Men's Style Tips: स्टार किड्स के फ्रेंड ओरी को देख कम हाइट वाले लड़के ले सकते हैं स्टाइल टिप्स, कैसे दिखें हैंडसम?

Men's Style Tips: लड़कों की कम हाइट कई बार उनके कॉन्फिडेंस को लो कर देती है। लेकिन अगर आप कम हाइट होने के बावजूद हैंडसम दिखना चाहते हैं तो स्टार किड्स के फ्रेंड ओरी को देखकर स्टाइल टिप्स ले सकते हैं।

Men's Style Tips: स्टार किड्स के फ्रेंड ओरी को देख कम हाइट वाले लड़के ले सकते हैं स्टाइल टिप्स, कैसे दिखें हैंडसम?
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

मुकेश अंबानी की पार्टी हो या फिर खुशी कपूर, नीसा देवगन के साथ डिनर, एक शख्स जो हमेशा दिखता है वो है ओरी। स्टार किड्स से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस के दोस्त ओरी की फोटोज सोशल मीडिया पर अक्सर दिख जाती है। कम हाइट होने के बावजूद ओरी के स्टाइल में जरा भी कमी नहीं रहती। अक्सर लड़कों की हाइट कम होती है तो वो खुद में आत्मविश्वास की कमी महसूस करते हैं। लेकिन आप चाहें तो ओरी के इन लुक्स को देखकर स्टाइल टिप्स ले सकते हैं। जिससे आपको आसानी से हैंडसम लुक मिलेगा। 

एथिनिक वियर पहनते समय रखें ये सावधानी
अगर आप शार्ट हाइट की वजह से कुर्ता और एथिनिक पहनने से बचते हैं तो ओरी के लुक्स जरूर काम आ सकते हैं। कुर्ते की कम लेंथ कम रखने के साथ पायजामे को हमेशा रेगुलर फिट रखें। ऐसा करने से पैर लंबे दिखते हैं और परफेक्ट लुक मिलता है। वहीं आप चाहें तो ओरी की तरह साथ में जैकेट को भी मैच कर सकते हैं। 

हाई वेस्ट जींस पहनें
जींस पहनते समय ध्यान रखें कि कभी भी लो वेस्ट जींस ना पहनें। इससे पैर और छोटे लग सकते हैं। हाई वेस्ट जींस या पैंट पैरों को लंबा दिखाती है और हाइट सही दिखती है।

कपड़े पहने ओवरसाइज
ओरी की तरह कपड़े हमेशा ओवरसाइज पहनें। खुद के साइज से एक नंबर बड़ा कपड़ा आपकी हाइट को छिपाने में मदद करेगा। इससे आप थोड़े लंबे दिख सकते हैं। रेगुलर फिट जींस पैरों को लंबा दिखाती है। वहीं टीशर्ट या शर्ट भी एक साइज बड़ी ही पहनें। ज्यादा टाइट या छोटे कपड़े हाइट को और कम दिखाएंगे। 

फुटवियर का ध्यान रखें
लड़कियां हाइट कम होने पर अक्सर हाई हील्स पहन लेती हैं। उसी तरह से लड़के भी हाइट को बढ़ाने के लिए ऐसे फुटवियार पहने जिनके सोल थोड़े ऊंचे और बड़े हों। आजकल शूज में भी थोड़ी हील लगी आती है। जिसे पहनकर ना केवल स्टाइलिश लुक मिलता है बल्कि ये हाइट को भी बढ़ा हुआ दिखा सकती हैं। आप चाहें तो शूज के अंदर पैड लगवाकर पहनें। ये आपकी हाइट को ऊंचा दिखाने में मदद करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें