20 हजार की साड़ी में नजर आईं मसाबा गुप्ता, पल्लू ने खींचा फैशनिस्टा का ध्यान
Masaba Gupta in Saree : हाल ही में मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हॉट पिंक साड़ी में फोटोज शेयर की है। मसाबा ने हाल ही में 'रानीकोर' कलेक्शन को पेश किया है। आइए, जानते हैं डिटेल्स

इस खबर को सुनें
आपने मसाबा गुप्ता के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स में सेलिब्रिटीज को देखा होगा लेकिन हाल ही में मसाबा खुद अपनी डिजाइन की हुई यूनिक साड़ी में नजर आईंं। हाल ही में मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हॉट पिंक साड़ी में फोटोज शेयर की है। मसाबा ने हाल ही में 'रानीकोर' कलेक्शन को पेश किया है। मशहूर फैशन लेबल की ऑनर और फैशन डिजाइनर मसाबा की इस पिंक साड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर इसलिए भी खींचा क्योंकि इसके पल्लू पर इंग्लिश में लिखा था 'Where is Masaba Print?' (मसाबा प्रिंट कहाँ है?) सोशल मीडिया लोग इस डिफरेंट स्टाइल साड़ी की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स इसे 'अजीब' भी कहते दिख रहे हैं।
मसाबा का स्टाइलिश अंदाज
मसाबा ने इस हॉट पिंक साड़ी को एक स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहना था, जिसमें एक हॉल्टर नेक और आर्म वार्मर स्लीव्स थे। पिंक लिप्स और स्ट्राइकिंग पिंक हील्स के साथ, मसाबा का लुक काफी एलिगेंट था। उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए एक खूबसूरत नेकलेस ईयरिंग्स भी पहने हुए थे।
कुछ ज्यादा ही है कीमत
इस साड़ी की कीमत की बात करें, तो मसाबा की 'रानीकोर' कलेक्शन की यह साड़ी 20 हजार रुपए की है। अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि इस सिम्पल-सी हॉट पिंक साड़ी में ऐसी क्या खास बात है, जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा है? तो इसका जवाब है कि मसाबा गुप्ता लेबल एक सेलिब्रिटी फैशन ब्रैंड है, ऐसे में मसाबा के सिग्नेचर स्टाइल के चलते यह साड़ी इतनी महंगी है। साथ ही पल्लू पर हुआ मसाबा का सिग्नेचर प्रिंट इसे महंगा बनाता है।