फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल फैशनकियारा आडवाणी ने बहन की शादी के लिए चुना था खूबसूरत लहंगा, क्या दुल्हन वाले लुक के लिए पहनेंगी ब्राइट कलर?

कियारा आडवाणी ने बहन की शादी के लिए चुना था खूबसूरत लहंगा, क्या दुल्हन वाले लुक के लिए पहनेंगी ब्राइट कलर?

Kiara Advani In Manish Malhotra Lehenga: कियारा आडवाणी ने बहन की शादी के लिए डिजाइन मनीष मल्होत्रा के लहंगे को चुना था। ब्लश पिंक कलर के लहंगे में कियारा प्री वेडिंग फंक्शन के लिए रेडी हुई थीं।

कियारा आडवाणी ने बहन की शादी के लिए चुना था खूबसूरत लहंगा, क्या दुल्हन वाले लुक के लिए पहनेंगी ब्राइट कलर?
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Feb 2023 10:49 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की चर्चाएं तेजी से हो रहे हैं। पिछले दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर कुछ बोल्ड और एक्साइटिंग अनाउसमेंट बताने को लेकर पोस्ट किया। जिसके बाद से ही फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सिद्धार्थ शादी की खबरों को लेकर पोस्ट करेंगे। हालांकि अभी तक कियारा आडवाणी या सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरफ से ऑफिशियल शादी की खबर पर मोहर नहीं लगी है। लेकिन बॉलीवुड के चहेते डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी को स्पॉट किए जाने के बाद अब लोग शादी की खबर को बिल्कुल पक्की मान रहे हैं। फिलहाल हम यहां कियारा आडवाणी के लुक्स की बात कर रहे हैं। जब वो बहन की शादी में मनीष मल्होत्रा के लहंगे को पहनकर रेडी हुई थीं। 

कियारा ने चुना था ब्लश पिंक लहंगा
साल 2022 में बहन इशिता आडवाणी की शादी में शामिल कियारा का हर लुक लाजवाब दिख रहा था। पिंक ब्लश कलर के लहंगे को कियारा ने शादी के फंक्शन में पहना था। जिसमे वो हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही थीं। फर और सिकुइन वर्क वाले लहंगे के साथ कियारा ने बोल्ड ब्रालेट डिजाइन के ब्लाउज को पेयर किया था। साथ में हैवी मैचिंग ईयररिंग्स और कड़े इस फर डिटेलिंग वाले लहंगे के साथ खूबसूरत लग रहे थे। 

शादी में पहना ऑरेंज लहंगा
वहीं बहन की शादी के लिए कियारा ने ब्राइट ऑरेंज कलर के लहंगे को पहना था। गोल्डन डीप नेकलाइन और बैकलेस डिजाइन की चोली के साथ गोल्डन जरी वर्क वाले लहंगे को कियारा ने चुना था। जिसके साथ अनकट डायमंड का चोकर नेकपीस और बालों में बन के साथ दो पीच कलर के रोज बेहद खूबसूरत लुक दे रहे थे। 

कैसा होगा रियल लाइफ ब्राइडल लुक
कियारा आडवाणी की शादी की खबरों के बीच फैंस उन्हें दुल्हन के लिबास में देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि अगर उनके लेटेस्ट फोटोशूट पर नजर डाले तो वो सुर्ख लाल रंग के लहंगे को पहनकर रेडी हैं। जिससे ये तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कियारा रियल लाइफ वेडिंग लुक के लिए रेड कलर डिच करने वाली हैं। 

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips