फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनKriti Sanon: दिवाली पार्टी में पहुंची कृति सेनन का ब्लाउज डिजाइन है हटके, लड़कियां करना चाहेंगी ट्राई

Kriti Sanon: दिवाली पार्टी में पहुंची कृति सेनन का ब्लाउज डिजाइन है हटके, लड़कियां करना चाहेंगी ट्राई

Kriti Sanon: कृति सेनन बीती रात एकता कपूर के दिवाली पार्टी में पहुंची। जहां उनका लहंगा लुक काफी इंट्रेस्टिंग दिखा। ब्लैक लहंगे के साथ कृति सेनन ने बिना दुपट्टे के लांग लेंथ के चोली को कैरी किया था।

Kriti Sanon: दिवाली पार्टी में पहुंची कृति सेनन का ब्लाउज डिजाइन है हटके, लड़कियां करना चाहेंगी ट्राई
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 11 Nov 2023 12:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कृति सेनन बीती रात एकता कपूर के दिवाली पार्टी में पहुंची। जहां उनके अट्रैक्टिव लुक पर हर किसी की निगाहें अटक गईं। वैसे तो पार्टी में फिल्मी दुनिया से लेकर टीवी के सितारे पहुंचे थे। जिसमे अलाया एफ से लेकर मौनी रॉय, तेजस्वी प्रकाश शामिल थीं। लेकिन इन सबके बीच कृति के ट्रेडिशनल इंटरेस्टिंग लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 

कृति ने चुना ब्लैक लहंगा
कृति सेनन ने एकता कपूर की दिवाली पार्टी के लिए ब्लैक कलर के लहंगे को चुना था। जिस पर गोल्डन वर्क था। वहीं इस ब्लैक एंड गोल्ड लहंगे के साथ ब्लैक ब्लाउज को चुना था। जिसकी लांग कमर तक लेंथ के साथ हेमलाइन को राउंड शेप दियाग या था। वहीं स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन खूबसूरत लग रही थी। इस लांग लेंथ ब्लाउज के बैक पर लगी डोरी इसे हॉट लुक देने के लिए परफेक्ट थी।

कृति सेनन की तरह हो सकती हैं रेडी
-कृति सेनन की तरह आप चाहें तो छोटे ब्लाउज की बजाय कमर तक लेंथ वाले ब्लाउज को लहंगे के साथ पहन सकती हैं। 
-आप चाहें तो इस ब्लाउज पर डोरी के साथ बैकलेस डिजाइन या डीप बैक डिजाइन चुन सकती हैं। 
-साथ में स्लीक बन और विदआउट दुपट्टा कृति का ब्लाउज सेंटर ऑफ अट्रैक्शन था।
-वहीं आप लहंगे को नेकपीस और राउंड शेप स्टड के साथ पूरा कर सकते हैं। 
-कृति सेनन ने दिवाली पार्टी के लिए इस लुक को सॉफ्ट स्मोकी ग्लिटरी आईज, न्यूट टोन लिपस्टिक, बीमिंग हाईलाइटर और ब्लैक छोटी सी बिंदी के साथ कंप्लीट किया था। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें