फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल फैशनदोस्त की शादी के लिए बोरिंग लहंगा या साड़ी नहीं चुनें ये स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट

दोस्त की शादी के लिए बोरिंग लहंगा या साड़ी नहीं चुनें ये स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट

Indo-Western Outfit For Women: दोस्त की शादी में लहंगा या साड़ी नहीं पहनना चाहती तो इन स्टाइलिश कपड़ों को चुन सकती हैं। कियारा आडवाणी से लेकर आलिया भट्ट के खूबसूरत लुक से ले सकती हैं टिप्स।

दोस्त की शादी के लिए बोरिंग लहंगा या साड़ी नहीं चुनें ये स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 11 Jan 2023 06:51 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

शादियों का सीजन फिर से शुरू हो गया है। आपको भी जरूर किसी शादी में शामिल होना होगा। अगर इनविटेशन फ्रेंड की शादी को हो तो एक्साइटमेंट कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। दोस्तों की शादी में मस्ती और डांस करना का मजा भी खूब आता है। लेकिन ट्रेडिशनल साड़ी या लहंगा पहनकर सबकुछ करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचकर परेशान हो रही हैं तो परेशान ना हों। इन इंडो-वेस्टर्न डिजाइन के कपड़े आपको कंफर्टेबल के साथ ही स्टाइलिश भी दिखाएंगे और वहीं बोरिंग लहंगा या साड़ी पहनने से भी बच जाएंगी।

धोती स्टाइल स्कर्ट
धोती डिजाइन की स्कर्ट और क्रॉप टॉप इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ये दिखने में स्टाइलिश भी लगता है। आप चाहें तो स्कर्ट और टॉप के साथ लांग श्रग कैरी कर सकती हैं या फिर छोटा सा दुपट्टा भी हाथों पर फंसा सकती हैं। दोनों तरीके से ही ये काफी खूबसूरत और कंफर्टेबल लगता है। 

पलाजो पैंट और क्रॉप टॉप
पलाजो पैंट और क्रॉप टॉप सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। फिल्मी हसीनाएं तो अक्सर इन कपड़ों में स्पॉट हो रही हैं। जिसके साथ लांग श्रग काफी स्टाइलिश दिखता है। अगर आप भी फ्रेंड की शादी में शरीक हो रही हैं तो पलाजो पैंट और क्रॉप टॉप को पहन सकती हैं। 

इस तरह से करें स्टाइल
आप अपने लुक को वेडिंग परफेक्ट बनाना चाहती हैं तो इन आउटफिट के साथ हैवी ज्वैलरी को चुनें। नेकपीस की हैवी डिजाइन खूबसूरत लगेगी। 

प्री ड्रैप्ड साड़ी
प्री ड्रैप्ड साड़ी भी वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट आउटफिट है। इसे आप नेकपीस या लांग हैवी ईयररिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं। 

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips