फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनKarwa Chauth Styling: करवाचौथ पर साड़ी के साथ कैरी करनी है शादी वाली चुनरी, इन तरीकों से करें स्टाइल

Karwa Chauth Styling: करवाचौथ पर साड़ी के साथ कैरी करनी है शादी वाली चुनरी, इन तरीकों से करें स्टाइल

How To Style Dupatta With Saree: तीज-त्योहारों पर महिलाएं अपनी शादी की चुनरी या फिर ओढ़ना पहनती हैं। हालांकि, इसे सही से ना पहना जाए तो आउटफिट छिप जाती है। ऐसे में यहां जानिए कैसे करें दुपट्टा स्टाइल-

Karwa Chauth Styling: करवाचौथ पर साड़ी के साथ कैरी करनी है शादी वाली चुनरी, इन तरीकों से करें स्टाइल
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 31 Oct 2023 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

करवाचौथ पर ज्यादातर महिलाएं साड़ी कैरी करती हैं। वहीं कुछ महिलाएं साड़ी के साथ शादी के दुपट्टे को कैरी करती है तो वहीं कुछ महिलाएं ओढ़ना भी कैरी करती हैं। हालांकि, अगर इसे सही तरह से कैरी ना किया जाए तो आपकी आउटफिट छिप सकती है। कई लोग को सिंपल दिखने वाली साड़ी को डिजाइनर बनाने के लिए भी दुपट्टा मैच करते हैं। ऐसे में यहां जानिए स्टाइलिंग टिप्स जो आपको पर्फेक्ट लुक दे सकते हैं।

साड़ी के ऊपर दुपट्टा

अगर आप आपके यहां पर शादी के दुपट्टे को पहनने का रिवाज नहीं है तो आप साड़ी के साथ मैच करता हुआ डिजाइनर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप बेसिक साड़ी ड्रेपिंग कर लें और पल्लू को ओपन फॉल स्‍टाइल में कैरी करें। फिर दुपट्टे के एक कोने को साड़ी में साइड से टकइन करें। इसके बाद आप बचे हुए दुपट्टे को साइड में लगा सकते हैं। या हाथ में पिन कर सकते हैं। 

क्रिस क्रॉस स्टाइल में लें दुपट्टा

सबसे पहले साड़ी को अच्‍छी तरह से ड्रेप करें और फिर साड़ी के पल्लू को स्टाइल करें। इसके बाद दुपट्टे में प्‍लेट्स बनाएं और उसे साड़ी के साथ पिन कर दें। अब दुपट्टे को दूसरे शोल्‍डर पर डालें और पिन कर लें।

साइड शोल्डर पर डालें

अगर आप साड़ी के साथ सुंदर लुक पाना चाहती हैं तो सिंपल तरीके से दुपट्टे को स्टाइल करें। इसके लिए सबसे पहले साड़ी को पहन लें और पूरी तरह से पिन कर लें। फिर दुपट्टे की पतली प्लीट्स बना लें और इसे उस शोल्डर पर पिन करें जिस पर साड़ी का पल्लू नहीं है। ये बेहद सिंपल तरीका है दुपट्टा स्टाइल करने का लेकिन इसमें लुक काफी एलिगेंट लगेगा।  

सिर पर करें पिन

अपनी शादी के दुपट्टे को आप सिर पर रख सकती हैं। इसे फिक्स करने के लिए आप अपने हेयरस्टाइल के साथ दुपट्टे को अटैच कर सकती हैं। अगर आपका पहला करवाचौथ है तो ये लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Saree Look: करवाचौथ पर पहन रही हैं साड़ी तो अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा बोल्ड लुक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें