फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल फैशनकरीना-आलिया की जोड़ी ने कॉफी पीने के लिए पहन ली इतनी मंहगी ड्रेस, सुनकर उड़ जाएंगे होश

करीना-आलिया की जोड़ी ने कॉफी पीने के लिए पहन ली इतनी मंहगी ड्रेस, सुनकर उड़ जाएंगे होश

Kareena Kapoor-Alia Bhatt: कॉफी विद करण के शो में पहुंची करीना कपूर और आलिया भट्ट की ननद-भाभी की जोड़ी ने स्टाइलिश लुक को कैरी किया है। वहीं उनके स्टाइलिश कपड़ों की कीमत भी जरूर हैरान कर देगी।

करीना-आलिया की जोड़ी ने कॉफी पीने के लिए पहन ली इतनी मंहगी ड्रेस, सुनकर उड़ जाएंगे होश
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 16 Nov 2023 09:05 AM
ऐप पर पढ़ें

कॉफी विद करन के चौथे एपिसोड में बॉलीवुड की गॉर्जियस ननद-भाभी की जोड़ी नजर आने वाली है। हम बात कर रहे हैं करीना कपूर और आलिया भट्ट। जो करण जौहर के साथ कॉफी पीती नजर आने वाली हैं। इस एपिसोड के लिए रेडी आलिया भट्ट और करीना कपूर का फैशनेबल लुक सामने आया है। इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट ने अपने खास लुक की फोटोज फैंस के साथ शेयर की है। जिसे देखकर फैंस भी इंप्रेस हो गए हैं। लेकिन इन दोनों हसीनाओं के कपड़ों की कीमत जरूर आपको हैरान कर देगी।

आलिया-करीना ने चुना गॉर्जियस लुक
आलिया भट्ट ने करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए ब्राउन कलर के शिमरी गाउन को चुना। फिगर फिटिंग के साथ नेकलाइन पर की होल कटआउट डिटेलिंग वाली ये ड्रेस अट्रैक्टिव दिख रही थी। जिसकी फुल स्लीव इसे स्टाइलिश बना रही थी। आलिया ने इस शिमरी ड्रेस को केवल चमचमाती मैचिंग हील्स के साथ पेयर किया था। वहीं नो एक्सेसरीज की वजह से पूरा अटेंशन आलिया की शिमरी ड्रेस पर ही जा रहा है। 

करीना ने चुना स्टाइलिश लुक
वहीं करीना कपूर ने भाभी आलिया भट्ट के साथ कॉफी विद करण के शो में स्टाइलिश लुक से इंप्रेस किया। ब्लैक एंड व्हाइट मोनोक्रोमेटिक लुक में रेडी करीना खूबसूरत दिख रही हैं। व्हाइट ऑफ शोल्डर टॉप के साथ फिगर फिटिंड डिटेलिंग की लांग मैक्सी स्कर्ट को पेयर किया गया है। 

आलिया भट्ट के कपड़ों की कीमत है खास
आलिया भट्ट ने ब्राउन शिमरी ड्रेस को यूके बेस्ड ब्रांड 16 आर्लिंग्टन (16Arlington) से लिया गया है। जिसकी कीमत है 1550 यूएस डॉलर यानी की करीब 1.28 लाख रुपये। वहीं करीना कपूर का मोनोक्रोमेटिक लुक लंदन बेस्ड ब्रांड सोलेस से लिया गया है। जिसकी कीमत है 74 हजार रुपये। तो अगर आप आलिया भट्ट या करीना कपूर के लुक को कॉपी करने के बारे में सोच रही हैं तो कपड़ों की कीमत जरूर हैरान कर सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें