ईशा अंबानी ने सिंपल कुर्ती पहनकर लूटीं तारीफें, कॉलेज में स्टाइलिश दिखने के लिए इन तरीकों को करें फॉलो
Isha Ambani White Kurta Set:ईशा अंबानी हाल ही में पति आनंद पीरामल और उनके बच्चे आदिया और कृष्णा के साथ मुंबई में स्पॉट हुईं। उन्होंने सिंपल कुर्ता सेट को कैरी किया। ऐसे में उनसे कुछ टिप्स लें।

ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल को उनके बच्चे कृष्णा और आदिया के प्रीस्कूल के बाहर देखा गया। इस दौरान ईशा अंबानी को एक साधारण समर प्रिंट कुर्ता सेट पहने देखा गया। ऐसे में उनके लुक को खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल, ईशा इस दौरान बिना मेकअप के मिनिमल लुक में दिखाई दीं। ईशा के इस एथनिक आउटफिट को खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी ईशा के लुक से कुछ टिप्स ले सकते हैं और इस तरह के कुर्ती को अपनी समर कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। यहां हम बता रहे हैं कि कॉलेज जाने वाली लड़कियां इस तरह के कुर्ते को कैसे स्टाइल कर सकती हैं।
जींस के साथ करें स्टाइल- गर्मियों में हल्के रंग के कपड़े अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप भी ईशा के जैसे कुर्ते को वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। हालांकि, इसे जींस के साथ स्टाइल करें। इससे आपको एक स्टाइलिश लुक मिलेगा।
स्कार्फ के साथ करें पेयरिंग- कुर्ते के साथ वैसे तो दुपट्टा कैरी किया जाता है। लेकिन स्टाइलिश लुक चाहते हैं तो आप स्कार्फ के साथ इसे पेयर करें। गले में अच्छी तरह से लिपटा स्कार्फ काफी आकर्षित लगता है।
पैंट के साथ पहनें- कुर्ती के साथ ज्यादातर लड़कियां लैगिंग या फिर प्लाजों कैरी करती हैं। हालांकि एक स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप कुर्ती के साथ पैंट पहन सकती हैं।
सिगरेट पैंट के साथ अच्छी लगेगी कुर्ती- सिगरेट पैंट के साथ कुर्ती अच्छी लगती है। इससे स्टाइलिश के साथ-साथ एथनिक लुक भी मिलेगा। अगर आप प्लस साइज हैं तो इस तरह की पैंट को पहनकर आप पतली दिखेंगी।
(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।