Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनInclude these Type Of Outfits in your wardrobe to stay cool and comfortable in summer

गर्मी में अपनी वार्डरोब में शामिल करें ये आउटफिट्स, कूल और कम्फर्टेबल रहने के लिए हैं बेस्ट

Fashion Tips For Summer: हर मौसम के मुताबिक सही कपड़ों का चुनाव करना जरूरी है। गर्मी शुरू हो गई हैं, ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी वॉर्डरोब में इस तरह की आउटफिट्स को शामिल कर लें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 March 2024 03:32 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी में अपनी वार्डरोब में शामिल करें ये आउटफिट्स, कूल और कम्फर्टेबल रहने के लिए हैं बेस्ट

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ये समय है जब महिलाएं खुद को सबसे ज्याद स्टाइलिश रिप्रेजेंट करने की कोशिश करती हैं। सालभर महिलाओं को इस मौसम का इंतजार रहता है, ताकी वह एक से एक स्टाइलिश कपड़ों के कैरी करें। ऐसे में आपको यह भी जानना चाहिए कि गर्मियों के लिए वॉर्डरोब में किस तरह के आउटफिट्स और प्रिंट्स को शामिल करना चाहिए। यहां जानिए कुछ फैशन टिप्स जो गर्मियों में आपको कूल और कम्फर्टेबल रहने में मदद करेंगी। 

गर्मियों में कैसे दिखें स्टाइलिश (How to Look Stylish in summer)

को-ओर्ड्स 
महिलाओं को अपने समर वॉर्डरोब में कुछ वॉर्डरोब को शामिल करना चाहिए। कॉटन कपड़े और मजेदार प्रिंट में आने वाले को-ओर्ड सेट पूरी तरह गर्मियों के लिए बेस्ट हैं। ये मैचिंग सेट स्टाइलिश दिखने और गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट हैं। इन्हें सही एक्सेसरीज और मेकअप के साथ स्टाइल किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि आप ऑफिस और डिनर डेट दोनों पर कॉटन को-ऑर्ड पहन सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट
गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट्स काफी हिट हैं। चाहे कुर्तियां हों, ड्रेस हों या को-ऑर्ड सेट हों, ये प्रिंट लाजवाब दिखता है। गर्मियों में सफेद या हल्के रंगों पर रंगबिरंगे फूलों का डिजाइन बहुत सुंदर दिखता है। फ्लोरल प्रिंट वाली आउटफिट एक अच्छी समर आउटफिट है। 

श्रग
गर्मियों में कूल, कॉम्फर्टेबल और बेहद स्टाइलिश लेयरिंग ऑप्शन देख रही हैं तो श्रग लें। ये स्टाइल के साथ आपको सन-प्रोटेक्शन भी देता है। स्मार्ट और स्टाइलिश दिखने के लिए ये अच्छा तरीका है।

स्कर्ट 
गर्मी के लिए स्कर्ट्स भी एक स्मार्ट और कंफर्टेबल ऑप्शन है। आप फॉर्मल या कैजुअल मौकों के हिसाब से स्कर्ट को चुन सकती हैं। ऑफिशियल लुक के लिए एक ही रंग की स्कर्ट को ले सकते हैं। ये काफी अच्छी दिखती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें