फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल फैशनलटकते पेट को छिपाने के लिए खरीदें इस तरह की जींस, परफेक्ट फिटिंग में दिखेंगी स्लिम

लटकते पेट को छिपाने के लिए खरीदें इस तरह की जींस, परफेक्ट फिटिंग में दिखेंगी स्लिम

How to Buy Perfect Jeans: जींस अगर सही फिटिंग की ना हो तो ये लुक को बिगाड़ सकती हैं। इसी के साथ अगर जींस में अपने लटकते पेट को छुपाना हो तो कुछ टिप्स को अपनाया जा सकता है। यहां देखें कुछ टिप्स-

लटकते पेट को छिपाने के लिए खरीदें इस तरह की जींस, परफेक्ट फिटिंग में दिखेंगी स्लिम
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 03 Oct 2022 10:05 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

फैशन इंडस्ट्री में कई तरह के बदलाव होते रहते हैं, कुछ चीजें ट्रेंड में नई आती हैं, तो कुछ ट्रेंड से हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं। लेकिन जींस का फैशन जगत से गायब होना मुश्किल है। हां, ट्रेंड के मुताबिक इसके स्टाइल में बदलव जरूर होता है। जैसे स्ट्रेट फिट के बाद, बॉयफ्रेंड फिट और अब फ्लेयर्ड जींस की धूम है। ये कम्फर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश दिखती हैं। हालांकि, जिन लोगों के पेट काफी बाहर होते हैं वह जींस से दूरी बना लेते हैं। क्यों इसमें पेट काफी ज्यादा दिखता है। ऐसे में आपको बता रहे हैं कुछ जींस टाइप के बारे में जो आपका पेट छिपाने में मदद कर सकती हैं।

 

पेट छिपाने के लिए किस तरह की जींस खरीदें-

1) टमी टक जींस- इस तरह की जींस आपके पेट को छुपाने में मदद कर सकती हैं। दरअसल इस तरह की जींस के ऊपरी हिस्से में टमी टकर आता है। जो बैली फैट को काफी हद तक छुपा सकता है। अगर आप जींस के साथ शर्ट या टॉप को टक करके पहनती हैं तो ये जींस बेहतरीन है। क्योंकि इसका फ्रंट लुक दिखने में काफी अच्छा लगता है। 


2) हाई वेस्ट जींस- इस तरह की जींस आपके लटकटे पेट अंदर छिपा सकती हैं। ये जींस वेस्ट के ऊपर हिस्से में रहती है ऐसे में पेट को दबाया जा सकता है। हालांकि इसके साथ कछ फिटिंग टॉप या शॉर्ट टॉप पहनने से बचें क्योंकि इस तरह की जींस पेट को छिपा तो सकती है लेकिन इसमें शेप दिखाई देती है।


3) फ्लेयर्ड जींस- इन दिनों इस तरह की जींस काफी ज्यादा ट्रेंड में है। अगर आप अच्छी बॉडी शेप में दिखना चाहते हैं तो इस तरह की जींस बेहतरीन हैं। ये जींस एंकल तक फ्लेयर होती हैं ऐसे में इसमें पेट पूरी तरह से छिप जाता है। इसे स्टाइल करने के लिए आप कुछ टीशर्ट्स को पहन सकती हैं। 

यह भी पढ़े - आप भी सोने से पहले करें ये 5 काम और अपनी वेट लॉस जर्नी को बनाएं आसान


4) वाइड लेग जींस- ट्रेड को देखें तो इस तरह की जींस को लड़कियां खूब पसंद करती हैं। जींस में मेगा हाई राइज कट आपके पेट काफी हद तक छिपा देता है। इसके साथ एक अच्छे फुटवियर को पहनने पर आप काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं। यह भी पढ़ें: टॉर्न जींस पहन कर इन एक्ट्रेसेस ने मचाया बवाल, क्या आप करेंगे इन लुक्स को फॉलो?

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips