Saree Look: करवाचौथ पर पहन रही हैं साड़ी तो अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा बोल्ड लुक
Tips To Get Bold Look: करवाचौथ पर महिलाएं बेहद खूबसूरती से सजती संवरती हैं। इस दिन आप साड़ी पहन रही हैं तो इन टिप्स से खुद को स्टाइल करें। ऐसा करने पर आपको बोल्ड लुक मिलेगा। जानिए टिप्स-

एक नवंबर को भारत में करवाचौथ का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयू की कामना करते हुए उपवास रखती हैं। इस खास त्योहार पर महिलाएं खूब सजती संवरती हैं। अगर आप इस दिन साड़ी पहन रही हैं तो स्टाइलिंग के लिए इन टिप्स को अपना सकती हैं। इन तरीकों से साड़ी पहनने पर आपको बोल्ड और बेहद खूबसूरत लुक मिलेगा।
बेल्ट लगाकर ड्रेप करें साड़ी- साड़ी के साथ बेल्ट पहनी जा सकती है। इससे आपको एक बेहद स्टाइलिश और सुंदर लुक मिलेगा है। आप साड़ी के मैचिंग की या फिर कोई स्टाइलिष बेल्ट पहन सकती हैं। इन दिनों ये काफी फैशन में हैं। बेल्ट के साथ आप ओपन या फिक्स पल्ली स्टाइल कर सकती हैं।
ब्लाउज डिजाइन रखें खास- साड़ी में बोल्ड लुक पाने के लिए आप एक अच्छे बलाउज डिजाइन को चुनें। स्टाइलिश- बोल्ड लुक के लिए आप क्रॉप टॉप या फिर शर्ट पहन सकती हैं। आप फ्रिल डिजाइन वाली स्लीव्स के साथ ब्लाउज बनवा सकती हैं।
श्रग भी दिखता है सुंदर- अगर आप अट्रैक्टिव और सुंदर लुक चाहती हैं तो एक श्रग कैरी कर सकती हैं इन दिनों नेट और फ्रिल कॉम्बिनेशन वाले श्रग काफी ट्रेंड में हैं। आप साड़ी की मैचिंग से श्रग बनवा सकती हैं या फिर कंट्रास्ट में, दोनों ही तरह से ये सुंदर लगता है।
साड़ी के साथ पहनें ब्लेजर- साड़ी हैवी हो या फिर लाइट इसके साथ लुक को बोल्ड बनाने के लिए आप आप ब्लेजर को हैवी बना सकते हैं। इस तरह की स्टाइलिंग से आपको इंडो वेस्टर्न लुक मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।